Rajasthan Assembly Budget Session : कल सुबह 11 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की आज हंगामे के साथ शुरूआत हो गई है. बजट सत्र की शरूआत राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जाँच करवाने की माँग को लेकर नारेबाजी की. 

वहीं सदन की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया. आज राज्यपाल का अभिभाषण सदन की मेज पर रखा गया. अब सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. इससे पहले आज विधानसभा में शोकाअभिव्यक्ति हुई. पूर्व राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी, पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा, पूर्व सदस्य राजेंद्र कुमार भारतीय व जोधपुर के भूंगरा दुखांतिक के मृतकों को शोकाभिव्यक्ति दी गई. 

मुख्यमंत्री गहलोत विधानसभा में आठ फरवरी को पेश करेंगे बजट: 
मौजूदा विधानसभा का यह आठवां सत्र है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपना पांचवा और अंतिम बजट विधानसभा में आठ फरवरी को पेश करेंगे. इससे पहले राज्यपाल मिश्र के विधानसभा पहुंचने पर अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव ऊषा शर्मा ने उनका स्वागत किया.