जयपुरः राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र जारी है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने बिजयनगर की घटना को लेकर कहा कि ऐसा घिनौना कृत्य सरकार की नाक के नीचे हो रहा है. बीजेपी विधायक भी जांच से संतुष्ट नहीं है. स्पीकर साहब ने SIT गठित करने की मांग की. सरकार के विधायक पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है.
ये घटना कांग्रेस सरकार में हो जाती तो एक दो शहर नहीं पूरे राजस्थान को बंद करा देते. नाबालिग बच्चियों के देह शोषण को हम बड़ी घटना नहीं मान रहे. ये दुर्भाग्यजनक है. इससे बड़ी घटना क्या होगी.
बजरी खनन के आरोप भी लगाए:
फोन टैपिंग को लेकर आपके ही कैबिनेट मंत्री ने गंभीर आरोप लगाए. बजरी खनन के आरोप भी लगाए. बजरी माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही. ये कानून व्यवस्था है क्या. सरकार में बजरी माफिया, खनन माफिया, ब्याज माफिया हावी है. हमारे समय उनके यहां छापे पड़े थे. और सबको बंद कर दिया था.
AI का फायदा कब उठाओगेः
मुख्यमंत्री को जेल के अंदर से धमकी मिल जाती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री ही गृहमंत्री और जेल मंत्री भी हैं. आपके बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष को धमकी मिल जाती है. साइबर फ्रॉड की ये हालत हो गई है. कि कोराना के बाद साइबर फ्रॉड की रिंग टोन लगानी पड़ रही है. AI का फायदा कब उठाओगे. भिवाड़ी में आतंकी सेंटर चल रहा है. तो उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक कीजिए. अगर चल रहा था तो राष्ट्रीय एजेंसियां क्या कर रही थी. नहीं चल रहा था तो लोकसभा चुनाव के वक्त बखेड़ा खड़ा क्यों किया गया.
हर घंटे में एक व्यक्ति का अपहरणः
राज्य में हर 15 मिनट में एक महिला से रेप हो रहा है. हर घंटे में एक व्यक्ति का अपहरण हो रहा है. 451 लड़कियां लापता है. पॉक्सो के मुकदमों में जांच नहीं हो पा रही है. SC-ST के मुकदमों में पेंडेंसी है. आपके विधायक कह रहे जयपुर में रोहिंग्या बांग्लादेशी रह रहे है. अगर रह रहे है तो कार्रवाई कीजिए. और बांग्लादेश में प्रताड़ित हो रहे हमारे हिन्दू भाइयों के लिए कुछ कह दीजिए.
पुलिस कर्मी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिएः
काफिले में जान देने वाले पुलिस कर्मी को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. उस पीड़ित परिवार की सरकार सुध नहीं ले रही. उस परिवार ने पति खोया, पापा को खोया, भाई खोया. मुख्यमंत्री खुद उसके घर पर गए थे.
कारागार में खाली पदों को भरना चाहिएः
कांस्टेबल और निरीक्षकों के पद खाली है. उन्हें भरने का काम करें. होम गार्ड के जवानों को 12महीने की ड्यूटी दीजिए. 58 से बढ़ाकर 60साल उम्र कीजिए. कारागार में खाली पदों को भरना चाहिए. सरकार ध्यान दे. कि सुखदेव गोगामेड़ी के हत्यारे जेल से बाहर आ गए. पुलिस को सुधारना है तो भ्रष्ट कर्मचारियों को हटाए.