Rajasthan Assembly Election 2023: बसपा ने दो और उम्मीदवार किए घोषित, 23 नवंबर को होगा मतदान, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीख के ऐलान के बाद अब सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रहे है. सोमवार को BJP ने अपने 41 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने भी अपने पांच उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. आज फिर बसपा ने दो और उम्मीदवार घोषित किए है. बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया. सादुलपुर से मनोज न्यांगली को उम्मीदवार बनाया.

बसपा की सूची में ये हैं 7 नाम
-बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर
-सादुलपुर से मनोज न्यांगली
-डीग कुम्हेर से हरिओम शर्मा
-तिजारा से इमरान खान 
-बानसूर से मुकेश यादव 
-बयाना-रूपवास से मदन मोहन भंडारी 
-दौसा से रामेश्वर बनियाना गुर्जर को प्रत्याशी बनाया है.

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए BJP ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पिछले दिनों जयपुर दौरे पर आए BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने प्रत्याशियों के नामों पर अपना पूरा फीडबैक लिया था. जिस पर मंथन कर BJP ने आज अपनी पहली सूची में 41 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है.

BJP  की सूची में ये हैं 41 नाम
- श्रीगंगानगर से जयदीप बिहानी
- भादरा से संजीव बेनीवाल 
- डूंगरगढ़ से ताराचंद सारस्वत 
- सुजानगढ़ से संतोष मेघवाल 
- झुंझुनूं से बबलू चौधरी 
- मंडावा से नरेंद्र कुमार 
- नवलगढ़ से विक्रम जाखल, 
- उदयपुरवाटी से शुभकरण चौधरी 
- फतेहपुर से श्रवण चौधरी
- लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया
- दांतारामगढ़ से गजानंद कुमावत
- कोटपूतली से हंसराज पटेल गुर्जर 
- दूदू से प्रेमचंद बैरवा, 
- झोटवाड़ा से राजवर्द्धन राठौड़ 
- विद्याधर नगर से दीया कुमारी 
- बस्सी से चंद्रमोहन मीणा 
- तिजारा से बाबा बालकनाथ 
- बानसूर से देवी सिंह शेखावत 
- अलवर ग्रामीण से जयराम जाटव 
- नगर से जवाहर सिंह बेड़म 
- वैर से बहादुर सिंह कोली
- हिंडौन से राजकुमारी जाटव 
- सपोटरा से हंसराज मीणा 
- बांदीकुई से भागचंद डाकरा 
- लालसोट से रामविलास मीणा 
- बामनवास से राजेंद्र मीणा 
- सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीणा 
- देवली-उनियारा से विजय बैंसला 
- किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी 
- केकड़ी से शत्रुघ्न गौतम 
- बिलाड़ा से अर्जुनलाल गर्ग 
- बायतू से बालाराम मूंड 
- सांचौर से देवजी पटेल 
- खेरवाड़ा से नानालाल आहरी 
- डूंगरपुर से बंसीलाल कटारा 
- सागवाड़ा से शंकर डेचा 
- चोरासी से सुशील कटारा 
- बागीदौरा से कृष्णा कटारा 
- कुशलगढ़ से भीमा भाई डामोर 
- मांडल से उदयलाल भड़ाना
- सहाड़ा से लादूलाल पितलिया 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों के चुनावों की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया था. राजस्थान में 23 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. राजस्थान विधानसभा कुल 200 सीट हैं.बहुमत का आंकड़ा 101 सीटों का हैं. राजस्थान में कुल वोटर्स की संख्या 5.25 करोड़ है, जिसमें से पुरुष वोटर्स 2.73 करोड़ और महिलाएं 2.51 करोड़ हैं. पहली बार वोट डालने वाले मतदाताओं की संख्या 21.9 लाख है, जबकि 80 साल से ज्यादा उम्र के 11.8 लाख मतदाता हैं.