Rajasthan BJP: प्रदेश भाजपा से जुड़ी आज महत्वपूर्ण घोषणाएं ! वसुंधरा राजे की संभावित जिम्मेदारी पर प्रभारी अरुण सिंह ने दिया दो टूक जवाब

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रदेश भाजपा से जुड़ी आज महत्वपूर्ण घोषणा में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को "प्रदेश संकल्प पत्र समिति" का अध्यक्ष बनाया गया और नारायण पंचारिया 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' के चेयरमैन बने हैं. इस पूरे डवलपमेंट पर फर्स्ट इंडिया ने भाजपा प्रभारी अरुण सिंह से खास बातचीत की और वसुंधरा राजे की संभावित जिम्मेदारी से जुड़ा सवाल किया. 

इस सवाल पर अरुण सिंह ने दो टूक जवाब देते हुए कहा कि जिन नेताओं की जो खूबियां उन्हें वही जिम्मेदारी दे रहे हैं. वसुंधरा राजे राजस्थान भर में पार्टी का प्रचार-प्रसार करेंगी. इसके साथ ही आगामी दिनों में राजे पार्टी की बैठकें भी लेंगी. अब आखिर राजस्थान में वसुंधरा राजे को क्या जिम्मेदारी मिलेगी? क्या सचमुच मैडम को राजस्थान चुनाव कैम्पेन कमेटी का चेयरमैन बनाया जा रहा है? 

आपको बता दें कि बीजेपी ने चुनाव प्रचार के लिए नेताओं को जिम्मेदारियों देना शुरू कर दिया है. इसी बीच भाजपा ने राजस्थान में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को "प्रदेश संकल्प पत्र समिति" का अध्यक्ष घोषित कर दिया है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीना, घनश्याम तिवाड़ी इस समिति में सह संयोजक का कार्य करेंगे. इनके अलावा अल्का सिंह गुर्जर, राव राजेंद्र सिंह, सुभाष मेहरिया, प्रभु लाल सैनी व राखी राठौड़ को भी सह-संयोजक बनाया गया है. वहीं "प्रदेश संकल्प पत्र समिति" में 17 सदस्यों को भी जगह मिली है. 

  

'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' का भी गठन किया:
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' का भी गठन किया है. इसका संयोजक, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद नारायण पचारिया को बनाया गया है. वहीं ओंकार सिंह लखावत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, भजनलाल शर्मा, दामोदर अग्रवाल, सी. एम. मीणा व कन्हैयालाल बैरवाल को सह-संयोजक बनाया गया है. वहीं 'प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति' में 14 सदस्यों को भी शामिल किया गया है.