जयपुर: राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही 23 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. इस हिसाब से 20 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक विधानसभा में अवकाश रहेगा. इसके बाद 23 जनवरी, 24 जनवरी, 25 जनवरी और 29 जनवरी से 31 जनवरी तक विधानसभा की कार्यवाही चलेगी. 20 जनवरी से तीन दिन के अवकाश के बाद राजस्थान विधानसभा में 26 जनवरी से 28 जनवरी तक अवकाश रहेगा.
#Jaipur: विधानसभा की कार्यवाही स्थगित, 23 जनवरी सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित#RajasthanVidhanSabha #BJP #Congress @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @RajAssembly @yogesh2727sh1
— First India News (@1stIndiaNews) January 19, 2024
बता दें कि राजस्थान में भजनलाल सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद आज शुक्रवार यानि 19 जनवरी को राजस्थान कि 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया. राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण से इसकी शुरुआत की गई. राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में ERCP को लेकर कहा इस पर बीती सरकार ने केवल राजनीति की मौजूदा सरकार मिशन मोड पर इस काम को करेगी इससे पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों को लाभ होगा.
राज्यपाल ने अभिभाषण में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर कहा 'मौजूदा सरकार भयमुक्त शासन देने का काम करेगी' पेपर लीक रोकने और अपराधियों को पकड़ने के लिए SIT का गठन किया गया है.