VIDEO: राजस्थान विधानसभा नजर आएगी बदली-बदली सी, BJP सत्तापक्ष में कांग्रेस विपक्ष में, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की विधानसभा का अलग नजारा दिखेगा.भाजपा सत्ता पक्ष में होगी और कांग्रेस विपक्ष में.दोनों ही तरफ कद्दावर चेहरों की धूम होगी तो वही तेज तर्रार बोलने वाले चेहरे गरजते हुए दिखेंगे.संसद में दिखने वाले चेहरे दीया कुमारी,महंत बालकनाथ,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विधानसभा में अपना कौशल बिखेरेंगे. राजस्थान की विधानसभा का सत्र जल्द शुरू होगा.

नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. पहले प्रोटीन स्पीकर और बाद में स्पीकर का निर्वाचन भी किया जाएगा.प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मंत्री परिषद के सदस्य सत्ता पक्ष के फ्लोर पर देखेंगे.बीजेपी ने कांग्रेस को परास्त कर सत्ता हथिया ली है.वहीं विपक्ष में कांग्रेस नजर आएगी. बीजेपी को अभी सदन के नेता का फैसला करना है तो कांग्रेस को नेता प्रतिपक्ष का.

खास बात ये है कि अशोक गहलोत,वसुंधरा राजे, सचिन पायलट,गोविंद सिंह डोटासरा,हनुमान बेनीवाल,डॉ किरोड़ी लाल मीणा ,शांति धारीवाल, हरीश चौधरी,महेंद्रजीत मालवीय ,दीया कुमारी,महंत बालकनाथ,राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , वासुदेव देवनानी,श्रीचंद कृपलानी,पुष्पेंद्र सिंह बाली, डॉ जसवंत यादव ,बाबू लाल खराड़ी ,जोगेश्वर गर्ग , मुरारी लाल मीणा,सुभाष गर्ग ,दयाराम परमार,युनूस खान,प्रताप सिंह सिंघवी सरीखे कद्दावर चेहरे सदन में भूमिका निभाएंगे.

सत्ता पक्ष के वो चेहरे जो विपक्ष के खिलाफ गरजते हुए दिखेंगे:
-डॉ किरोड़ी लाल मीणा
-महंत बालकनाथ
-राज्यवर्धन राठौड़
-जोगेश्वर गर्ग
-मदन दिलावर 
-काली चरण सराफ
-पुष्पेंद्र सिंह बाली
-डॉ जसवंत यादव
-प्रताप सिंह सिंघवी
-संजय शर्मा
-महंत बाल मुकुंदाचार्य
-शत्रुघ्न गौतम
-बाबू सिंह राठौड़
-महंत प्रताप पुरी
-गोपाल शर्मा
-जितेंद्र गोठवाल
-हरी सिंह रावत
-दीप्ति माहेश्वरी
-संदीप शर्मा
-विजय सिंह
-भजन लाल शर्मा
-गोपाल शर्मा

बीजेपी के अंदर राजेंद्र सिंह राठौड़ और सतीश पूनिया की कमी खलेगी.ऐसा कांग्रेस में भी है डॉ।सीपी जोशी,प्रमोद जैन भाया,रघु शर्मा,परसादी लाल मीना,रामलाल जाट,ममता भूपेश ,प्रताप सिंह खाचरियावास ,महेंद्र चौधरी सरीखे चेहरे चुनाव हार गए.फिर भी कांग्रेस विधायक दल के अंदर भी अनुभवी और नए चेहरों की मौजूदगी है.

विधानसभा में कांग्रेस का हरावल दस्ता:
-गोविंद सिंह डोटासरा
-हरिमोहन शर्मा
-हरीश चौधरी
-अशोक चांदना
-रतन देवासी
-रोहित बोहरा
-मुरारी लाल मीणा
-रफीक खान
-अमीन कागजी
-मुकेश भाकर 
-डूंगर राम गेदर 
-सोहन नायक
-अभिमन्यु पूनिया
-अमित चचान
-ललित यादव

राजस्थान की विधानसभा के फ्लोर पर तीसरा मोर्चा भी नजर आएगा. RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल,बीएसपी विधायक मनोज न्यांगली, बीएपी विधायक राजकुमार रोत गरजते हुए नजर आयेंगे.सदन हंगामेदार रहेगा ये तय है.स्पीकर कौन होगा इस पर सबकी नजरें टिकेगी.