Rajasthan Budget 2023: हर परिवार को अन्नपूर्णा फूड राशन किट देने का ऐलान, 100 यूनिट बिजली फ्री; 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा

जयपुर: विधानसभा की कार्रवाई तीसरी बार शुरु हुई है. स्पीकर सीपी जोशी की समझाइश के बाद विपक्ष शांत हुआ है. उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना बजट भाषण पढ़ना शुरू किया है. उन्होंने कहा कि सॉरी फील करते हुए कहा कि मैंने उस समय भी कहा था अब भी कह रहा हूं. सीएम ने कहा कि जब वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री थी. तब भी कुछ गलत आंकड़े आ गए थे. इसके जवाब में वसुंधरा राजे ने कहा कि आपने जो किया है, वैसा कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर सकता. जो बिना पढ़े अपना बजट लेकर आ गए.

इसके बाद बजट की बड़ी घोषणाओं का ऐलान करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने अन्नपूर्णा फूड राशन किट देने का ऐलान किया. सीएम गहलोत ने कि इस किट में 1-1 किलो दाल, चीनी और नमक मिलेंगे. खाद्य तेल और गर्म मसाले भी मिलेंगे. इसमें 30 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे. 

76 लाख परिवारों को उज्जवला योजना के तहत पीएम की घोषणा के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर मिले लेकिन वो खरीद नहीं पा रहे थे. इन 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष में 500 रुपए में एलपीजी देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले बजट में 50 यूनिट बिजली फ्री करके सभी घरेलू उपभोक्ताओं को छूट दी थी अगले साल से 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी.