Rajasthan Budget 2023 : जादूगर के बजट में ऊर्जावान सौगात ! 1100 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा, बाड़मेर में लिग्नाइट बेस्ट पावर प्लांट की घोषणा

Rajasthan Budget 2023 : जादूगर के बजट में ऊर्जावान सौगात ! 1100 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा, बाड़मेर में लिग्नाइट बेस्ट पावर प्लांट की घोषणा

जयपुर: विधानसभा में सीएम अशोक गहलोत बजट पेश कर रहे है. 1100 मेगावाट के पावर प्लांट की घोषणा की है. बाड़मेर में लिग्नाइट बेस्ट पावर प्लांट की घोषणा की है. एक हजार करोड़ की लागत से पावर प्लांट लगेगा.मुख्यमंत्री ने उदयपुर के लिए घोषणा की. उदयपुर शहर को अतिरिक्त पेयजल राशि की घोषणा की हैं. उदयपुर में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 3 बांधों का निर्माण होगा. 1076 करोड़ की लागत से निर्माण होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष से कहा 'कटारिया जी अब तो आप तालियां बजाओगे.रोडवेज के बेड़े में 1 हजार नई बसें शामिल होंगी. 

राजस्थान सिटी बस कॉर्पोरेशन बनाया जाएगा. 1 करोड़ NFSA परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना. पैकेट में 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले मिलेंगे. 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन होगा.मिड डे मील के तहत अब बच्चों को रोजाना दूध मिलेगा.स्काउट गाइड को रोडवेज में निःशुल्क यात्रा. महिलाओं को रोडवेज में 50% की छूट दी गई है.

मुख्यमंत्री ने सफाई कर्मचारियों को बजट में तोहफा दिया है. 30 हजार सफाई कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा की है. कुछ दिनों पहले सफाई कर्मचारियों ने भर्ती की मांग की थी.  मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रदेश में सड़क दुर्घटना में प्रतिवर्ष 10000 मौत होती है. स्टेट रोड सेफ्टी इंस्टीट्यूट का गठन जैसे ठोस कदम. जिला स्तर पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा. बाल वाहनों और बसों में अनिवार्य रूप से कैमरे लगेंगे.देशभर में चर्चित चीरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाया.लाभार्थियों को 10 लाख के बजाय 25 लाख का फ्री ट्रीटमेंट मिलेगा.इसके साथ ही EWS श्रेणी के परिवारों का नि:शुल्क ट्रीटमेंट मिलेगा.

मिलावटखोरों को किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा. उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 250 से ज्यादा फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद सृजित हो चुके हैं. जिला स्तर पर भी फूड सिक्योरिटी और सेफ्टी ऑफिसर पदों का सृजन होगा. सेंटर फॉर पोस्ट कोविड-19 रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा. RUHS में रिहैबिलिटेशन सेंटर बनेगा. राजस्थान वेंचर केपिटल फंड में बढ़ोतरी की. 250 करोड़ के फंड की घोषणा की है.सीएम गहलोत ने कहा-अभी तो ट्रेलर है.युवाओं को मुख्यमंत्री गहलोत ने तोहफा दिया.

गहलोत के बजट से युवाओं का भविष्य संवरेगा. प्रदेश के मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप मिलेगी. मुख्यमंत्री गहलोत ने बालिकाओं को स्कूटियों की संख्या प्रतिवर्ष 20000 से 30,000 करने की घोषणा की.  मुख्यमंत्री गहलोत ने '19000 करोड़ का महंगाई राहत पैकेज की घोषणा की.प्रदेश में नई युवा नीति आएगी. 500 करोड़ का युवा कल्याण कोष स्थापित होगा. पेपरलीक की घटना घटित हो जाती है.SOG के अधीन स्पेशल टास्क फोर्स गठित होगी. सभी भर्ती परीक्षा निशुल्क, 200 करोड़ का भार आयेगा.

विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनेंगे.सभी ब्लॉक मुख्यालय पर सावित्री बाई फुले महाविद्यालय की घोषणा. गहलोत ने कहा कि आगामी साल में प्राथमिकता से भर्ती होंगी. पेपर लीक की घटना का जिक्र किया और कहा कि कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए STF के गठन की घोषणा. प्रदेश में 76 लाख परिवार को LPG सिलेंडर 500 रुपए में उपलब्ध होगा.