जयपुर: आज विधानसभा के बजट सत्र का आगाज हुआ. राज्यपाल कलराज मिश्र विपक्ष के हंगामे के कारण अपना संबोधन पूरा नहीं कर पाए और भाषण की प्रतिलिपि पूरी करनी पड़ी. विपक्षी पार्टी बीजेपी ने पेपर लीक मामले में जमकर हंगामा खड़ा किया. हंगामे के चलते RLP के तीन विधायकों को स्पीकर ने निष्कासित किया.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विपक्ष की भूमिका पर पलटवार करते हुए कहा कि गवर्नर साहब जो स्पीच पढ़ते हैं, जो परंपरा है, उसके हिसाब से जो भी सरकार की उपलब्धियां हुई हैं उनको वो बताते हैं कि ये-सरकार की उपलब्धियां रही हैं सालभर में, ये साहस नहीं जुटा पाए बीजेपी वाले,इनमें हिम्मत नहीं थी कि बैठकर सुनते उनको, इसलिए ये सब नाटक किया गया, जिसमें दम नहीं है,धमाल पट्टी करने में लगे है.
चुनावी साल में ये विधानसभा का आखिरी बजट सत्र है. लिहाजा सदन में सत्र की शुरुआत के साथ ही हंगामा बरप गया. हंगामे के चलते राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण बाधित हुआ. पेपर लीक प्रकरण में बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरा और अभिभाषण के दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.पेपर लीक प्रकरण के चलते ही RLP के तीन विधायकों स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने सदन की आज तक की कार्यवाही से निष्कासित कर दिया. स्पीकर डॉ सीपी जोशी ने विपक्ष के विधायकों को मर्यादा में रहने को कहा और सीनियर लीडर्स से अच्छे बर्ताव की अपेक्षा की. सदन की शुरुआत में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने पेपर लीक प्रकरण को उठाते हुए युवा वर्ग की बात उठाई .इसके बाद समूचे विपक्ष ने वेल में आकर हंगामा किया और नारेबाजी की. राज्यपाल कलराज मिश्र कुछ देर ही अभिभाषण पढ़ पाए. अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा. राज्यपाल के अभिभाषण पर बीजेपी के हंगामे को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने निंदनीय ठहराया.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये चुनाव तक इसी तरह धमाल पट्टी करेंगे,विपक्ष के पास कहने को कुछ नहीं है? राज्यपाल के अभिभाषण में राज्यपाल के विकास से जुड़े मसले थे जिसे इन्हें सुनना नहीं था.
सदन शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक दल की ना पक्ष लॉबी में बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़,सचेतक जोगेश्वर गर्ग ,पूर्व स्पीकर कैलाश मेघवाल समेत विधायक हुए शामिल .पेपर लीक प्रकरण,पाले से खराब हुई फसलों,कानून व्यवस्था समेत विभिन्न मसलों पर सत्ता पक्ष को घेरने की रणनीति बनी.प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सदन की परंपरा को कलंकित किया विपक्ष ने. राष्ट्रगान का अपमान किया है BJP विधायकों ने,संसदीय परंपरा की दुहाई देने वाले BJP नेता आज सब परम्परा भूल गए. राज्यपाल का अभिभाषण नहीं होने दिया BJP ने,BJP को सिर्फ सत्ता का लालच है,संस्थाओं का दुरुपयोग करती है BJP. BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पेपर लीक प्रकरण में कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
उधर पाले के कारण फसल खराबे की गूंज सदन में सुनाई दी.कॉमरेड बलवान पूनिया ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो बीजेपी विधायक बलवीर लूथरा ने सत्तापक्ष को घेरा. सदन की कार्यवाही के बाद स्पीकर डॉ सीपी जोशी के कक्ष में कार्य सलाहकार समिति की बैठक हुई. कहा जा रहा है कि राज्यपाल अभिभाषण पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 2 फरवरी को सदन में अपनी ओर से रिप्लाई प्रस्तुत करेंगे.