जयपुर: 16 वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिभाषण दिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि कर्मभूमि से जन्म भूमि की ओर हो रहे काम में प्रदेश के प्रवासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. निवेश में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सरकार ने कई नीतिगत फैसले लिए हैं. लॉजिस्टिक पॉलिसी, डाटा सेंटर पॉलिसी, अपेरल फॉर ट्रेड प्रमोशन पॉलिसी जैसी नीतियां लागू कर राजस्थान को वैश्विक केंद्र के रूप में विकसित किया गया है. शिक्षा का विस्तार हमारी प्राथमिकता है.
राजस्थान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित:
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि शैक्षणिक क्षेत्र 2025–2026 में दौरान प्रदेश के अब तक 6 मेडिकल कॉलेज प्रारंभ किए गए हैं. जहां एमबीबीएस की सीट बढ़ी है. नर्सिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 5 नए नर्सिंग कॉलेज प्रारंभ कर चुके हैं. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर संगठन ने राजस्थान को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. सर्वपल्ली डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद महाविद्यालय जोधपुर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय', होम्योपैथी चिकित्सालय भवन का निर्माण कराया गया है. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि चिकित्सा पद्धति के प्रथम बोर्ड के गठन की अधिसूचना जारी कर दी गई है. ऊर्जा एक आवश्यक घटक है. अपनी सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान ना केवल स्वयं की. बल्कि देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने में योगदान दे. 4215 आवास दो वर्ष में आवासन मंडल में आवंटित किए गए हैं.
राज्य सरकार ने युवा नीति 2026 को दिया बढ़ावा:
आपको बता दें कि 16 वीं राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ हुई. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राज्य सरकार ने युवा नीति 2026 को बढ़ावा दिया. 1 लाख सरकारी नौकरी का भर्ती कैलेंडर जारी किया गया है. प्रदेश में खेल के लिए सरकार ने उचित माहौल दिया. खेलो इंडिया खेल से प्रदेश के खिलाड़ियों को बढ़ावा मिला है.
बच्चों को मिल रही निःशुल्क शिक्षा:
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राजस्थान का मान बढ़ाया है. प्रदेश में सरकार ने शिक्षा में नवाचार किया है. शिक्षा के मंदिरों में संस्कारवान शिक्षा दी जा रही है. गरीब एवं जरूरत मंद बच्चों को निजी स्कूल में शिक्षा दी जा रही है. राइट टू एजुकेशन के माध्यम से प्रदेश के 2 लाख से अधिक बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिल रही है. 482 करोड़ रुपए की राशि से स्कूलों छात्र छात्राओं को स्कूल ड्रेस दिलवाई गई है.
35 लाख करोड़ रुपए के हुए MoU:
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि राजस्थान में युवाओं को सरकारी नौकरी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है. निवेशक भी राजस्थान की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट में 35 लाख करोड़ रुपए के MoU हुए हैं. उनमें से 8 करोड़ के MoU धरातल पर उतर चुके हैं. कर्मभूमि से मातृ भूमि अभियान को गति मिली है. अभियान में प्रवासी राजस्थानियों में उत्साह पूर्वक भूमिका निभाई है.
राजस्थान भी आत्मनिर्भर की यात्रा में होगा सफल:
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि प्रवासी राजस्थानियों को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने नीतिगत कदम उठाए हैं. उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भूमि आवंटन सहित राशि आवंटन किया गया है. प्रत्येक जिले में पांच गौरव अभियान शुरू किए हैं. जिससे पीएम मोदी के लोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा. राजस्थान भी आत्मनिर्भर की यात्रा में सफल होगा. किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से मदद की गई है.गेहूं के समर्थन मूल्य की खरीद पर 150 रुपए का बोनस दिया गया है.
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का हुआ अभिनंदन:
इससे पहले राजस्थान विधानसभा पहुंचने पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे का अभिनंदन हुआ. राज्यपाल ने 16वीं विधानसभा के पंचम सत्र में अभिभाषण दिया. इससे पहले राज्यपाल के विधानसभा पहुंचने पर उनका विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, मुख्य सचिव वी.श्रीनिवास और विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने स्वागत किया. राज्यपाल को विधानसभा के मुख्य द्वार पर RAC बटालियन ने सलामी दी. बाद में राज्यपाल को अभिभाषण के लिए सदन में प्रोसेशन में ले जाया गया. राज्यपाल ने विधानसभा में 1 घंटे 21 मिनट 23 सेकंड में अपना अभिभाषण पूरा किया.