जयपुर: राजस्थान विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. देवली उनियारा, दौसा, झुंझुनूं, चौरासी, सलूम्बर, रामगढ़, खींवसर के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. कहीं पर शांतिपूर्वक मतदान हो रहा, तो हंगामे की स्थिति आई. मामला राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा विधानसभा सीट का है, जहां पर निर्दलीय प्रत्याशी द्वारा एसडीएम को थप्पड़ जड़ दिया गया. निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने SDM को थप्पड जड़ दिया. नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने का प्रकरण में लेकर RAS एसोसिएशन गंभीर है. एसोसिएशन अध्यक्ष महावीर खराड़ी कुछ देर में सचिवालय पहुंच रहे है. एसोसिएशन महासचिव नीतू राजेश्वर सचिवालय पहुंचीं. सीएस सुधांश पंत से मुलाकात प्रस्तावित है. आपको बता दें कि निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने आपा खोया. नरेश मीणा ने SDM को थप्पड़ जड़ दिया. समरावता में मतदान केंद्र पर ग्रामीण धरना दे रहे है.निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ग्रामीणों के समर्थन में बैठे थे. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश कर रहे थे.
झुंझुनूं के कुलोद कलां गांव में एजेंट आपस में उलझ गए:
उधर बात करें, झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव की, तो फर्जी वोट डालवाने के आरोप को लेकर झुंझुनूं के कुलोद कलां गांव में विवाद हुआ. एजेंट आपस में उलझ गए. पुलिस मोबाइल पार्टी मौके पर पहुंची,मामला शांत कराया. इस दौरान मतदान की प्रक्रिया बाधित नहीं हुई. राजेन्द्र गुढ़ा के एजेंट से मारपीट का आरोप लगाया गया है. कुलोद गांव के एक बूथ पर एजेंट से मारपीट की गई. दूसरे प्रत्याशी के एजेंट पर मारपीट का आरोप लगाया गया है.
दौसा में कानपुरा स्कूल मतदान केन्द्र पर एजेंट से मारपीट:
दौसा विधानसभा उप चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. बूथ संख्या 208 पर हंगामा हुआ. कानपुरा स्कूल मतदान केन्द्र पर एजेंट से मारपीट की गई. एजेंट मोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दौसा के कानपुरा के पोलिंग एजेंट से मारपीट का मामला सामने आया है. एजेंट मोनू को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दी. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ.दीपक शर्मा के मुताबिक मरीज को कोई गहरी चोट नहीं थी और एक्स-रे की रिपोर्ट सामान्य आई.
खींवसर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रतन चौधरी ने भाजपा पर लगाया आरोप:
खींवसर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रतन चौधरी ने भाजपा पर आरोप लगाया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने वीडियो जारी कर कहा कि भाजपा प्रत्याशी के कार्यकर्ताओं ने उन पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. खींवसर विधानसभा क्षेत्र के ननंदवानी गांव का मामला है. कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.रतन चौधरी ने मामले को लेकर नागौर पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाया.