Rajasthan By Election 2024 Voting: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 64.82 फीसदी हुई वोटिंग

Rajasthan By Election 2024 Voting: राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, शाम 5 बजे तक 64.82 फीसदी हुई वोटिंग

जयपुरः राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है. सलूंबर, झुंझुनूं, दौसा, नागौर की खींवसर, अलवर की रामगढ़, टोंक की देवली-उनियारा और डूंगरपुर की चौरासी सीट पर मतदान संपन्न हो गया है. अब शाम 6 बजे के बाद कतार में लगे मतदाता ही मतदान कर सकेंगे. 

सभी सातों सीटों पर शाम 5 बजे तक 64.82 फीसदी मतदान हुआ है. रामगढ़ विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 71.45 फीसदी मतदान हुआ. वहीं सबसे कम दौसा विधानसभा सीट पर 55.63 फीसदी मतदान हुआ. खींवसर में 71.04%, चौरासी में 68.55%, देवली-उनियारा में 60.61%, झुंझनूं में 61.80%, सलूंबर में 64.19 फीसदी मतदान हुआ. 

देर शाम तक सातों सीटों पर मतदान के फाइनल आंकड़े जारी होंगे. जबकि 23 नवंबर को सातों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे.