भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त; प्रेमचंद बैरवा बोले- राजस्थान कॉलेज एसोसिएशन के तहत 4700 शिक्षक-गैर शिक्षक की भर्ती होगी

भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त; प्रेमचंद बैरवा बोले- राजस्थान कॉलेज एसोसिएशन के तहत 4700 शिक्षक-गैर शिक्षक की भर्ती होगी

जयपुर: भजनलाल सरकार की मंत्रिपरिषद की बैठक समाप्त हो गई. जिसके बाद डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनलाल कैबिनेट की बैठक के फैसलों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगी. 

डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सुमित गोदारा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भर्तियां होगी. शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक भर्तियां होगी. धर्म परिवर्तन को लेकर राज्य सरकार बिल लेकर आएगी. धार्मिक संस्थाएं बल प्रयोजन से धर्म परिवर्तन कर रही है.

सरकार इस विधानसभा सत्र में धर्मांन्तरण संबंधी विधेयक लाएगी. अपना धर्म मानना हर व्यक्ति का अधिकार है. बिल में सजा के प्रावधान भी किए जाएंगे. शहर में सीवरेज सिस्टम सुधारने का फैसला किया गया है. स्वच्छ भारत मिशन की अवधारणा के तहत काम होगा.  सर्कुलर इकॉनामी के आधार पर काम होगा. सीवरेज, अपशिष्ट जल नीति 2016 में संशोधन होंगे. सभी शहरी निकायों में सीवरेज के काम होंगे.

राज्य में सभी जिलों में जल स्वास्थ्य नीति के तहत संशोधन होगा. जल का उपयोग ऊर्जा के क्षेत्रों में भी होगा. शिक्षा विभाग में राजसेज में 10900 पद हैं जो रिक्त है. राजस्थान कॉलेज एसोसिएशन के तहत 4700 शिक्षक-गैर शिक्षक की भर्ती होगी. राजसेज 2023 के संशोधन के लिए भी चर्चा हुई. तकनीकी शिक्षा में भी भर्ती की जाएगी. 1650 पर नियुक्ति दी गई, 1716 गैर शिक्षक पद पर भर्ती होगी. 

वहीं मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि पीएम सूर्य घर योजना को मंजूरी दी गई है. इसके तहत 150 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. 2 लाख नई स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. दीपावली से पहले ये लाइट राजस्थान में लगाई जाएगी.