Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नजदीक रहने का अनुमान, शीतलहर से नहीं मिलेगी राहत

जयपुरः राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. जैसे-जैसे महीना आगे बढ़ रहा है. वैस-वैसे ही ठंड का असर भी अब तेज होने लगा है. दिसंबर के आखिर में ठंड़ ने लोगों की धूजणी छुड़ा दी है. सर्द हवाओं के बीच घने कोहरे का आगोश सड़कों पर छा गया है. ऐसे में वाहन चालकों को खासा परेशानी हो रही है. और विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. 

माउंट आबू में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के सितम के चलते सामान्य जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है. आज भी शहर का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के नजदीक रहने का अनुमान है. इन दिनों माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी पड रही है. सर्दी से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है. वृद्धजनों के लिए सर्दी परेशानी बन गई है. घरों के अंदर सिगड़ी या फिर हीटर जलाकर सर्दी से बचने का जतन किया जा रहा है. 

शीतलहर से नहीं मिलेगी राहतः
झुंझुनूं में भी कड़ाके की सर्दी देखने को मिल रही है. शहर में घना कोहरा छाया है. विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. सड़क पर दृश्यता कम होने के चलते वाहन चालकों को परेशान हो रही है. आगामी दो दिनों तक शीतलहर से राहत नहीं मिलेगी. 

कोहरे ने दी दस्तकः
करौली में कड़ाके की सर्दी के बीच आज कोहरे ने  दस्तक दे दी है. जिला मुख्यालय सहित जिले भर में घना कोहरा छाया. कोहरे के कारण दृश्यता कम हुई है. यही कारण है कि वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे है. बदले मौसम के मिजाज से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव आया है. उधर ग्रामीण क्षेत्र में कोहरे को फसल के लिए फायदेमंद माना जा रहा है. 

पिछले 10 दिन में आज सर्दी कमः
सीकर संभाग में आज कोहरे की चादर छाई रही. हाईवे पर विजिबिलिटी बेहद कम हो गई. फतेहपुर शेखावाटी में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री दर्ज किया गया. हालांकि पिछले 10 दिन में आज सर्दी कम रही है. 

पश्चिमी विक्षोभ सक्रियः
डीडवाना में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. ऐसे में अब मौसम बदल रहा है. आज क्षेत्र में हल्का कोहरा छाया और हवाओं में नमी बरस रही है. मौसमी बदलाव की वजह से क्षेत्र में ठंडक बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश होने की संभावना है. सीजन की पहली मावठ के आसार बन रहे है. आसपास के क्षेत्र के तापमान में उतार चढ़ाव का दौर बना है. न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है.