जयपुरः राजस्थान में बर्फीली हवाओं ने कंपकंपी बढ़ा दी है. सीकर, झुंझुनूं, नागौर, कोटा, अजमेर में आज कोल्ड-वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. माउंट आबू में आज पारा माइनस 2 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हुई है. कड़ाके की सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सीकर के फतेहपुर में 4.9 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडी रात रही.
कई शहरों में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. जयपुर में बीती रात का तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकांश जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा. कल दिन में 32.2 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ बाड़मेर सबसे गर्म रहा. मौसम विभाग ने अगले 5 दिन मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है.