जयपुरः राजस्थान में सर्दी बढ़ने लगी है. तापमान में गिरावट ने ठिठुरन बढ़ा दी है. उत्तर भारत में बर्फबारी और सर्द हवा का असर दिखा रहा है. आज से राजस्थान में सर्द हवा का प्रभाव और तेज होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने आज चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है.
10, 11 और 12 दिसंबर को श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर जिलों के लिए मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर ने येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेखावाटी समेत उत्तर-पश्चिम और पूर्वी राजस्थान के जिलों में तापमान और गिरेगा. फतेहपुर शेखाावाटी में 3.2 डिग्री सेल्सियस पर न्यूनतम तापमान पहुंचा है.
सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरनः
शेखावाटी के अन्य क्षेत्रों में भी पारा 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है. कल जयपुर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में दिनभर सर्द हवा चली. जिसने लोगों में ठिठुरन बढ़ा दी और लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हो गए है.