अब दुरुस्ती के दौर में राजस्थान कांग्रेस ! आलाकमान से गोविंद डोटासरा को मिला फ्री हैंड

जयपुरः राजस्थान कांग्रेस अब दुरुस्ती के दौर में है. आलाकमान से गोविंद डोटासरा को फ्री हैंड मिला है. राहुल गांधी से मीटिंग के बाद डोटासरा एक्शन मोड में आ गए है. बूथ से लेकर पीसीसी तक अहम बदलाव किए जाएंगे. 

रिफॉर्म से पहले प्रदेश पदाधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है. 16 व 17 दिसंबर को जयपुर में मंथन किया जाएगा. पदाधिकारियों का रिपोर्ट कार्ड भी पीसीसी ने तैयार किया है. अब सिर्फ काम करने वालों को ही कांग्रेस में जिम्मेदारी मिलेगी. प्रदेश कांग्रेस अगले एक महीने में बदली-बदली सी नजर आएगी.