VIDEO: AICC में राजस्थान कांग्रेस नेताओं का बढा कुनबा, 11 नेताओं के पास है विभिन्न अहम पद, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: एक बार फिर राजस्थान कांग्रेस नेताओं का पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में कुनबा और प्रतिनिधित्व बढ़ गया है. राजस्थान के करीब एक दर्जन नेताओं को AICC में विभिन्न जिम्मेदारियां मिली हुई है. राजस्थान से अब एआईसीसी में  पांच सचिव और दो महासचिव हो चुके हैं. इसके अलावा प्रभारी सहित अन्य कई अहम पदों पर भी राजस्थान के नेता विराजमान है. 

लंबे समय बाद राजस्थान कांग्रेस नेताओं का ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में एक बार फिर दबदबा बढ गया है. कल दो सचिव बनाने के बाद अब AICC में राजस्थान के नेताओं की तादाद अब बढकर एक दर्जन तक पहुंच चुकी है. राजस्थान के करीब 11 नेता विभिन्न अहम पदों AICC में काबिज है. खास बात है कि युवा,महिला और नए चेहरों को हाईकमान ने मौका दिया है.

-AICC में राजस्थान कांग्रेस नेताओं को बढ़ा कुनबा
-राजस्थान के 11 नेताओं के पास है AICC में विभिन्न पद
-5 सचिव,2 महासचिव, 1 AICC प्रभारी, 1 संयुक्त सचिव है राजस्थान से
-वहीं मीडिया और लीगल सेल प्रमुख भी है राजस्थान के
-दानिश अबरार,दिव्या मदेरणा,धीरज गुर्जर,रेहाना रियाज और संजना जाटव है सचिव
-सचिन पायलट और भंवर जितेन्द्र सिंह है महासचिव
-हरीश चौधरी है MP में AICC प्रभारी
-विजय जांगिड़ है AICC ज्वाइंट सेकेट्री 
-पवन खेड़ा के पास है मीडिया एंड पब्लिसिटी विभाग के अध्यक्ष
अभिषेक सिंघवी है AICC लीगल सेल के हैड
-वरिष्ठ के साथ कईं नए चेहरों को दिया आलाकमान ने मौका

हाईकमान ने राजस्थान के नेताओं को राष्ट्रीय राजनीति में मौके देने में कईं समीकरणों का भी ख्याल रखा है. जातिगत औऱ सियासी समीकरणों पर फोकस रखा गया है. इसके अलावा यूथ नेताओं को अच्छा मौका दिया है. वहीं महिला नेताओं को भी प्रतिनिधित्व देने का पूरा प्रयास किया है. इसके अलावा पार्टी के अन्य अग्रिम संगठन,विभागों और प्रकोष्ठों में राजस्थान के कईं नेताओं को मौका मिला हुआ है.

एक दौर था जब कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में सीपी जोशी, गिरिजा व्यास, मोहन प्रकाश और अशोक गहलोत जैसे दिग्गजों का दखल होता था. लेकिन संभवत इतनी तादाद पदाधिकारियों की संख्या नहीं थी. ऐसे में कह सकते है हाईकमान ने राजस्थान के नेताओं को मौका देने में इस बार जमकर मेहरबानी की है.