जयपुर: राजस्थान में कांग्रेस की हार के बाद PCC में कांग्रेस विधायक दल बैठक आयोजित कि गई है. जिसमें टोंक विधायक सचिन पायलट, सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर, रामगढ़ विधायक जुबेर खान, दौसा विधायक मुरारीलाल मीणा, केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी, राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा, बसेड़ी विधायक संजय जाटव, लाडनूं विधायक मुकेश भाकर, मंडावा विधायक रीटा चौधरी.
फुलेरा विधायक विद्याधर चौधरी, झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला, सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार, अनुपगढ़ विधायक शिमला नायक, पिलानी विधायक पितराम काला, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, बांसवाड़ा विधायक अर्जुन बामनिया, शाहपुरा विधायक मनीष यादव, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, चौमूं विधायक शिखा मील बराला, बूंदी विधायक हरिमोहन शर्मा, नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा, रतनगढ़ विधायक पुसा राम गोदारा, मकराना विधायक जाकिर गैसावत, डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक PCC पहुंच गए हैं.
आपको बता दें कि इस बैठक में राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई हार पर समीक्षा की जाएगी. साथ ही विपक्ष के नए नेता (LOP) पर भी फैसला लिया जाएगा. इतना ही नहीं इस बैठक में अशोक गहलोत के खिलाफ कांग्रेस नेता मोर्चा खोलेंगे. चर्चा है कि आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं ने आलाकमान तक संदेश पहुंचाकर अशोक गहलोत को हार का सबसे बड़ा कारण बताया है.