Rajasthan Congress: कैसे लड़ा जाए चुनाव इस पर कल दिल्ली में होगा मंथन, राहुल गांधी और खड़गे लेंगे बैठक; राजस्थान से करीब 30 नेता होंगे शामिल

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कल दिल्ली में अहम बैठक प्रस्तावित है. इस दौरान राजस्थान में चुनाव कैसे लड़ा जाए इस पर मंथन होगा. कल दिल्ली में राहुल गांधी और खड़गे राजस्थान कांग्रेस की बैठक लेंगे. राजस्थान से करीब 30 नेता इस महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे. तकरीबन सभी प्रमुख मंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. 

वहीं चोट की वजह से सीएम अशोक गहलोत वर्चुअली जुड़ेंगे. प्रभावी रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह मीणा, हरीश चौधरी, रघु शर्मा, ममता भूपेश, परसादी लाल मीणा समेत प्रमुख नेता बैठक में शामिल होंगे. इस दौरान नए सिरे से मंत्रिपरिषद फेरबदल-विस्तार के मद्देनजर बड़ा निर्णय भी लिया जा सकता है. संभव है सभी मंत्री अपने इस्तीफे सौंपने की पेशकश कर दें. जिससे नए सिरे से मंत्रिपरिषद फेरबदल-विस्तार की प्रक्रिया पर मुहर लग सके. 

खड़गे और राहुल गांधी का राजस्थान टूर भी तय किया जायेगा:
अगर ऐसा हुआ तो ये रणनीति के तहत होगा. इस बैठक से पहले आज दिल्ली में रंधावा AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलेंगे. वहीं केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात का कार्यक्रम बताया जा रहा है. खड़गे और राहुल गांधी का राजस्थान टूर भी तय किया जायेगा. साथ ही पीसीसी चीफ डोटासरा संगठन की गतिविधियों को भी सामने रखेंगे.