जयपुरः कांग्रेस हाईकमान के जिला अध्यक्षों को सियासी पावर देने की तर्ज पर अब राजस्थान कांग्रेस ने निचले लेवल के पदाधिकरियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश नेतृत्व ने आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में अब नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष को बड़ी सियासी ताकत देने का कदम उठाया है. पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने कहा कि इन चुनाव में इन पदाधिकारियों की सिफारिश पर टिकट दी जाएगी.
लगातार 3 लोकसभा और कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हारने के बाद कांग्रेस हाईकमान ने पिछले दिनों जिलों के कप्तानों को सियासी रूप से पावरफुल बनाने का फैसला लिया था. इस फैसले की तर्ज पर अब राजस्थान कांग्रेस ने एक कदम आगे बढ़ते हुए अब निचले स्तर के पदाधिकारियों को राजनीतिक रूप से मजबूत बनाने का फैसला लिया है. जिसके तहत आगामी निकाय और पंचायत चुनाव में नगर अध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की सिफारिश पर इस बार टिकटों का वितरण किया जाएगा. खुद पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा ने इसका ऐलान भी कर दिया है.
दरअसल आलाकमान के निर्देशों के तहत संगठन निर्माण की दिशा में राजस्थान कांग्रेस ने अच्छा काम है. खासतौर से मंडल अध्यक्ष और नगर अध्यक्षों की नियुक्तियों और ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन में. अब इनको ग्राउंड पर लगातार सक्रिय करने और मजबूत बनाने के लिए राजस्थान कांग्रेस ने यह बड़ा कदम उठाया है. जाहिर सी बात है टिकट वितरण में इनका रोल रहेगा तो फिर विधायक और सांसद सहित अन्य सीनियर लीडर्स भी इनको तवज्जो देंगे. वहीं पीसीसी ने निकाय-पंचायत चुनाव में उदयपुर नव संकल्प के फैसलों के तहत टिकट वितरण का भी निर्णय लिया है. जिसके तहत पंचायत और निकाय चुनाव में 50% टिकट 50 साल से कम उम्र के युवाओं को दिए जाएंगे. साथ ही महिला, एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण के क्राइटेरिया को भी पूरा करेंगे.
जानकारों की मानें तो पार्टी का यह अच्छा कदम है. अगर ईमानदारी से इसको लागू किया जाता है तो नतीजे यकीनन सकारात्मक सामने आएंगे. क्योंकि इससे ग्राउंड लेवल पर कांग्रेस मजबूत होगी औऱ उसकी विचारधारा से भी लोग जुड़ेंगे. साथ ही अगर उनकी रिपोर्ट पर पारदर्शिता के पैमाने पर टिकटों का वितरण हुआ तो निकाय औऱ पंचायत चुनाव में भी पार्टी को अच्छी सफलता मिल सकती है.
राजस्थान कांग्रेस का बड़ा फैसला
जिला अध्यक्ष के बाद अब होंगे ब्लॉक, मंडल और नगर अध्यक्ष मजबूत
निकाय-पंचायत चुनाव में ब्लॉक,मंडल औऱ नगर अध्यक्षों का टिकट वितरण में रोल
तीनों की सिफारिश पर होगा टिकटों का बंटवारा
उदयपुर चिंतन शिविर के फैसले भी लागू होंगे टिकट वितरण में
50 फीसदी टिकट 50 साल की कम आय़ु के नेताओं को दिए जाएंगे