जयपुर: राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में अब नए बदलाव की पटकथा शुरू हो गई. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की कार्यकारी समिति भंग कर दी गई. रजिस्ट्रार ने बड़ा आदेश दिया. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की नई तदर्थ कार्य समिति बनाई गई.
पुरानी कार्यकारी समिति को तीन माह की अस्थायी अवधि के बाद भी चुनाव नहीं कराने पर तत्काल प्रभाव से भंग किया. रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां मंजू राजपाल ने आदेश जारी किया. RCA में अब नई तदर्थ कार्य समिति संचालन करेगी. नई तदर्थ समिति का गठन हुआ. 5 प्रमुख सदस्यों की नियुक्ति हुई.
5 प्रमुख सदस्यों की नियुक्ति:
दीनदयाल कुमावत – संयोजक (अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, चित्तौड़गढ़), धनंजय सिंह – सदस्य (अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, जोधपुर), आशीष तिवाड़ी – सदस्य (कोषाध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, सीकर), मोहित यादव – सदस्य (अध्यक्ष, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, अलवर), विकास कुमार जैन – सदस्य (सचिव, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, प्रतापगढ़) समिति को RCA चुनाव तीन माह में संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई.