जयपुरः राजस्थान के बांधों से जुड़ी अपडेट सामने आई है. प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 90.35 प्रतिशत पानी आ गया है. पिछले 24 घंटे में दो और बांध लबालब हुए है. लबालब बांधों की संख्या 461 हुई है. बांधों में पिछले 24 घंटे के दौरान 7.33 MQM पानी की आवक हुई.
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 85.06 प्रतिशत पानी, भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 56.24 प्रतिशत पानी, जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.00 प्रतिशत पानी, कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 97.93 प्रतिशत पानी, बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 97.62 प्रतिशत पानी और उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.46 प्रतिशत पानी आ गया है.