VIDEO: राजस्थान के बांधों ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड, इस मानसून अब तक 278 बांध हुए लबालब, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश के बांधों में अब तक अगस्त की बारिश धीमी रही हो, लेकिन बांधों में कुल भराव क्षमता ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया. बांधों में कुल भराव क्षमता का 79 प्रतिशत पानी हो गया, जो कभी नहीं रहा. मानसून ने कमबैक किया है तो माना जा रहा है कि बांधों की झोली फिर तेजी से भरेगी. किस जोन के बांधों में कितना पानी और कितने बांधों से बाहर निकाला जा रहा रहा पानी.

प्रदेश के बांध कुल पांच जोन में बंटे हुए हैं और उसी हिसाब से आंकड़ा भी निकाला जाता रहा है. जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा, बांसवाड़ा और उदयपुर जोन की बात करें तो जयपुर और कोटा जोन में पिछले 10 साल का सबसे ज्यादा पानी है और इस मानसून भी 10 साल में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है. सभी जोन की बात की जाए तो वर्तमान में कुल भराव क्षमता का 79 प्रतिशत पानी हो गया. प्रदेश के 693 बांधों में 10 हजार 289.19 एमक्यूएम पानी है, जबकि वर्ष 2016 में 10 हजार 281.34 एमक्यूएम पानी रहा था. 

प्रदेश के बांधों में इस मानसून सबसे ज्यादा पानी 
प्रदेश के बांधों ने तोड़ा पिछले 10 साल का रिकॉर्ड 
पिछले 10 साल के आंकड़ों में सबसे ज्यादा पानी
सभी जोन का मिलाकर 10 हजार 289.19 एमक्यूएम पानी
इससे पहले वर्ष 2016 में रहा था 10 हजार 281 एमक्यूएम पानी
उधर, जयपुर जोन में 10 साल में इस बार सबसे ज्यादा पानी की आवक
जयपुर जोन में इस मानसून अब तक 1987.06 एमक्यूएम पानी
जबकि वर्ष 2016 में था 1906.67 एमक्यूएम पानी 

इस मानसून किस जोन में कितने पानी की आवक
जयपुर जोन के 186 बांधों में आया 1987.89 एमक्यूएम 
भरतपुर जोन के 68 बांधों में आया 260.89 एमक्यूएम
जोधपुर जोन के 117 बांधों में आया 542.34 एमक्यूएम
कोटा जोन के 81 बांधों में आया 4103.08 एमक्यूएम 
बांसवाड़ा जोन के 63 बांधों में आया 2402.81 एमक्यूएम
उदयपुर जोन के 178 बांधों में आया 993.01 एमक्यूएम 

प्रदेश में मानसून का कमबैक जमकर झमाझम कर रहा है और बीते 24 घंटे के दौरान 50 बांधों में बारिश दर्ज की गई, जबकि पांच बांधों से पानी की निकासी लगातार जारी है. उधर, माही बांध के भराव क्षेत्र में अच्छी बारिश के चलते बीती शाम 7 गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी डाउन स्ट्रीम में निकाला जा रहा है. माही के चार गेट 4 मीटर की हाइट पर खोलकर पानी की निकासी जारी. उधर, नवनैरा बैराज के दो गेट दो मीटर की हाइट पर खोलकर 10 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. कालीसिंध का एक गेट एक मीटर पर खोलकर 4 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है. जबकि बीसलपुर का एक गेट 0.05 मीटर की ऊंचाई पर खोलकर 300 और ईसरदा का एक गेट 0.2 मीटर की ऊंचाई पर खोलकर 621 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. 

प्रदेश के बांधों से जुड़ी खबर 
प्रदेश के बांधों में कुल भराव क्षमता का 79 प्रतिशत पानी 
जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 80.35 प्रतिशत पानी
भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 55.27 प्रतिशत पानी
जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.83 प्रतिशत पानी
कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 91.68 प्रतिशत पानी
बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 86.87 प्रतिशत पानी
उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 53.66 प्रतिशत पानी 
पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 47.09 एमक्यूएम पानी की आवक 
पिछले 24 घंटे के दौरान तीन बांध और हुए लबालब

इस मानसून बांधों ने कई रिकॉर्ड बनाए हैं और अभी तो मानसून का कमबैक हुआ है, जो देखने वाली बात यह रहेगी कि अगले सप्ताहभर तक झमाझम बारिश के बीच कितने बांध लबालब होते हैं और कुल भराव क्षमता में कितना इजाफा दर्ज किया जा सकता है.