राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.44 प्रतिशत पानी, पिछले 24 घंटे के दौरान 14 बांध हुए लबालब

राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.44 प्रतिशत पानी,  पिछले 24 घंटे के दौरान 14 बांध हुए लबालब

जयपुर : राजस्थान के बांधों में कुल भराव क्षमता का 82.44 प्रतिशत पानी आ गया है. जयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 81.23 प्रतिशत पानी है. भरतपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 54.89 प्रतिशत पानी है. जोधपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 65.32 प्रतिशत पानी है.

कोटा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 93.59 प्रतिशत पानी है. बांसवाड़ा संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 92.15 प्रतिशत पानी है. उदयपुर संभाग के बांधों में कुल भराव क्षमता का 58.81 प्रतिशत पानी है. पिछले 24 घंटे के दौरान बांधों में 110.06 एमक्यूएम पानी की आवक हुई है.

पिछले 24 घंटे के दौरान 14 बांध हुए लबालब:
इस मानसून राजस्थान में लबालब बांधों की संख्या 3335 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 14 बांध लबालब हो गए हैं. प्रदेश में सूखे बांधों की संख्या अब 127 है. आंशिक भरे बांधों की संख्या 231 रह गई है.

बांधों से पानी निकासी जारी: 
राजस्थान के बांधों से पानी निकासी जारी  है. 7 बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी जारी है. कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर 5002 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. माही बजाज सागर के 4 गेट खोलकर 35 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. बीसलपुर बांध के 4 गेट खोलकर 27 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.

सोम कमला अंबा के 2 गेट खोलकर 16 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.  कालीसिंध का 1 गेट खोलकर 4 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. नवनैरा बैराज के 3 गेट खोलकर 20 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है. ईसरदा बांध के 16 गेट खोलकर 16 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.