जयपुरः प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में निर्माणधीन कार्डियक टॉवर को शुरू होने में अभी छह माह से अधिक समय लगेगा. चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने आईपीडी समेत अन्य प्रोजेक्टस की समीक्षा के दौरान कार्डियक टॉवर की शुरूआत की टाइमलाइन तय की है. खींवसर ने दावा किया है कि राजस्थान दिवस यानी 30 मार्च 2026 तक कार्डियक टॉवर को शुरू कर दिया जाएगा. इस दौरान खींवसर ने आईपीडी टॉवर के काम में भी तेजी लाने के निर्देश दिए है.
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि निर्माणाधीन आयुष्मान टॉवर के काम को गति दी जाएगी और हाई एण्ड सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसी प्रकार कार्डियक टॉवर का काम जल्द पूरा करते हुए इसे 30 मार्च, 2026 से शुरू किया जाएगा. साथ ही, सवाई मानसिंह अस्पताल में आपातकालीन इकाई का विस्तार करते हुए इसे अत्याधुनिक बनाया जाएगा. खींवसर ने कहा कि आयुष्मान टॉवर की प्लानिंग में रही खामियों को चिन्हित करने के बाद अब राज्य सरकार ने इसे पूर्ण करने के लिए आवश्यक वित्तीय प्रबंधन किया है. अधिकारी यह ध्यान रखें कि इसके कार्य में किसी तरह की कमी नहीं रहे. इसको विश्वस्तरीय रूप देने के लिए आवश्यकता के अनुसार विशेषज्ञों की राय एवं सेवाएं लें. इस भवन में स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर बनाए रखने के लिए हॉस्पिटल प्रबंधन पर विशेष रूप से कार्य किया जाए. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट्स को पूरा करने में किसी भी स्तर पर कोई बाधा या वित्तीय समस्याएं हों और तुरंत अवगत कराएं.
आयुष्मान टॉवर की प्रोग्रेस की हर माह होगी समीक्षा
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर की अध्यक्षता में बैठक
बैठक में उन्होंने आयुष्मान टॉवर, कार्डियक टॉवर एवं
आपातकालीन इकाई के विस्तार कार्यों की गहन समीक्षा की और
इन सभी कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए
साथ ही कहा कि इस दौरान गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं हो
हमारा लक्ष्य इन सुविधाओं को सिर्फ जल्द शुरू करना ही नहीं है,
बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के लोगों को इनका पूरा लाभ मिले
इनका निर्माण हाई एण्ड टेक्नोलॉजी और सभी सुविधाओं के साथ हो.
बैठक में खींवसर ने सभी प्रोजेक्ट को समयबद्ध रूप से पूरा करने के दिए निर्देश
साथ ही कहा कि इसके लिए वे हर माह प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करेंगे
बैठक में चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि आयुष्मान टॉवर को विश्व स्तरीय रूप देने के लिए इसमें उपलब्ध करवाई जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं पर निरंतर विचार विमर्श चल रहा है. साथ ही, इसका प्रबंधन भी बेहतरीन हो, इसके लिए विशेषज्ञों से सलाह ली जा रही है, ताकि इसका संचालन प्रारंभ होने के बाद किसी तरह की समस्याएं नहीं आएं. उन्होंने कार्डियक टॉवर एवं आपातकालीन इकाई की प्रगति से भी अवगत कराया. इस अवसर पर सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा शिक्षा मुकेश कुमार, आर्किटेक्ट श्री अनूप भरतरिया सहित सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.