बाड़मेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाड़मेर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का आगाज किया. बाड़मेर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से महोत्सव का आगाज हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा थे. इस दौरान भजनलाल शर्मा ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम में आयी सभी माता बहनों को नमन करता हूं. साथ ही राजस्थान दिवस की बधाई देता हूं.
यह राजस्थान दिवस खास है. गौरवशाली परंपरा को बढ़ावा देते हुए अब राजस्थान दिवस अंग्रेजी तारीख से नहीं तिथि से मनाया जाएगा. नारी का सम्मान देश और प्रदेश के विकास की पहली सीढ़ी है. इसलिए राजस्थान दिवस समारोह की शुरुआत महिला सम्मेलन से की है. महिलाओं ने अदम्य साहस और शक्ति का परिचय दिया है.
महिलाओं के योगदान के बिना देश विकसित नहीं हो सकता:
डबल इंजन की सरकार महिलाओं के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए संकल्पित है. मोदी जी ने संसद में महिलाओं को 33%आरक्षण बिल पेश कर महिलाओं को आरक्षण दिया है. महिलाओं के योगदान के बिना देश विकसित नहीं हो सकता. तीन तलाक कानून, जन धन योजना, जल जीवन मिशन, हर घर शौचालय बनाकर महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने का प्रयास किया गया है.
महिला सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है:
सीएम ने आगे कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है. लाडो प्रोत्साहन योजना की राशि को बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपए कर दिया गया है. हमारी सरकार जरूरतमंद परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर पहुंचा रही है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन को 10 प्रतिशत बढ़ाने का काम किया है. लखपति दीदी योजना से महिलाओं को आर्थिक संबल प्रदान किया गया है.
महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा:
हम चाहते है अधिक से अधिक लखपति दीदी बने. जो स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सामान बनाएगी. वह सामान हमारी सरकार खरीदेगी. राजस्थान की बेटियों को पायलट बनाने के लिए ट्रेनिंग संस्थान खोलने का काम किया है. 25 हजार महिलाओं को सोलर दीदी के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा. प्रदेश की महिला के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने कई निर्णय लिए है.
विकसित राजस्थान में महिलाओं की महती भूमिका:
महिला हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मना रही है. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है. विकसित राजस्थान में महिलाओं की महती भूमिका है. महिला सशक्तिकरण के जो फैसले लिए उस पर गर्व है. जिस तरह एक बेटा अपनी मां की सेवा करता है. उसी तरह मातृ भूमि और आप माताओं और बहनों की सेवा करता रहूंगा.
सवा लाख नौकरी की एक साथ वैकेंसी निकली:
उन्होंने कहा कि हमने बजट में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए महिला लाइब्रेरी खोलने के निर्देश जारी किए. सवा लाख नौकरी की एक साथ वैकेंसी निकली. पिछली बार अपने पेपर लीक का दंश झेला. लेकिन एक साल में एक भी पेपर लीक नहीं हुआ. जिन्होंने पेपर लीक करने का गुनाह किया, वह जेल जा रहे हैं. आप तैयारी करें, आपने जिस विश्वास से हमें चुना है, हम उस पर खरा उतरेंगे. संकल्प पत्र के हर वादे को पूरा करने का काम करेंगे.