राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव; दीया कुमारी बोलीं- हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विदेशों में अध्ययन करा रही

राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव; दीया कुमारी बोलीं- हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विदेशों में अध्ययन करा रही

बाड़मेर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बाड़मेर दौरे पर हैं. जहां उन्होंने राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव का आगाज किया. बाड़मेर में राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन से  महोत्सव का आगाज हुआ. इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि आज अपने मातृ शक्ति की लाज रखी है.

धूप और गर्मी में महिलाएं आई हैं. यह हम सभी के लिए शुभ संकेत है. डबल इंजन की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए काम कर रही है. राजस्थान के लिए सुनहरा समय चल रहा है. पीएम मोदी जी ने सबसे ज्यादा महिलाओं को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया. पीएम मोदी जी सबसे ज्यादा महिलाओं की चिंता करते हैं.

 

हमारी सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विदेशों में अध्ययन करा रही है. गांव ढाणी में बैठी महिलाओं को राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने का काम कर रही है. आपको यह जिम्मेदारी उठानी होगी. हम आधी आबादी भले ही है. लेकिन शत प्रतिशत आबादी को प्रभावित करती है. हर महिला आत्मनिर्भर बने, पिछड़ी नहीं रहे यह संकल्प ले. आप भी मजबूत होंगी. 100 अन्य महिलाओं को मजबूत करेंगी यह संकल्प ले.

Advertisement