जयपुर : DMFT से पंचायती राज विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 491.62 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं. पी.एच.ई.डी. को जल जीवन मिशन हेतु 875.87 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
समाज कल्याण विभाग को हॉस्टल व छात्रावासों के लिए 116.04 करोड़ रुपए, महिला व बाल विकास को आंगनबाड़ी निर्माण हेतु 14.49 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं. जल संसाधन विभाग को जल परियोजनाओं हेतु 380.73 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
खनन प्रभावित क्षेत्र विकास के लिए अन्य विभागों को 1535.80 करोड़ रुपए आवंटित, स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल, चिकित्सा उपकरणों हेतु 775.69 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. सभी कार्यों में से 5484.21 करोड़ की राशि अब तक खर्च की जा चुकी है.