डॉक्टर्स डे पर राज्यस्तरीय कार्यक्रम, सीएम भजनलाल बोले- सरकार के लिए चिकित्सा क्षेत्र प्राथमिकता पर

जयपुरः डॉक्टर्स डे पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज सभागार में कार्यक्रम चल रहा है JMA की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में CM भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टरों को यूं ही भगवान नहीं माना गया है. कोरोना काल में जिस तरह से डॉक्टर्स ने अपना जीवन दाव पर लगाकर काम किया. वो समाज के लिए एक नजीर है, उनके जज्बे के प्रति समाज गौरवान्वित है. चिकित्सक के पास हर व्यक्ति आता है. लेकिन वो किस परिस्थिति में आता है, ये समझना मुश्किल है. मौत,मुकदमा,बीमारी और मेहमान का उदाहरण देते हुए कहावत कही. यदि घर बार बेचकर भी इनका मान रखा जाए तो ही जीवन पूर्ण है. 

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि कई बार चिकित्सक दूसरे पेशे से खुद की तुलना कर लेते हैं. लेकिन ये गलत है, क्योंकि चिकित्सक समाज में सर्वश्रेष्ठ है. आपको धरती के भगवान का दर्जा इसलिए ही दिया गया है. सरकार के लिए चिकित्सा क्षेत्र प्राथमिकता पर है. हमने बजट में चिकित्सा क्षेत्र में अब तक का सर्वाधिक 27660 करोड़ का प्रावधान किया. ये कुल बजट का 8 फीसदी से अधिक था. CM भजनलाल ने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 
पूर्ववर्ती सरकार ने चुनावी फायदे के लिए घोषणाएं की. वो भी बगैर वित्तीय प्रावधानों के, जो सर्वविदित है.
पिछली सरकार के एक साल के कार्यकाल की तुलना करते हुए CM बोले कि हमारी सरकार ने जो काम किए वो अपने आप में एक नजीर है. 

रेस्ट एरिया का नवाचार शुरू कियाः
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सड़क हादसों पर चिंता जताते हुए कहा कि हाईवे पर ड्राइवर दिन-रात वाहन चलाते हैं, उनके लिए रेस्ट जरूरी है. हमने उनकी पीड़ा समझी,राजमार्गों पर रेस्ट एरिया का नवाचार शुरू किया. इसके साथ ही इसके लिए रेस्ट रूम, खाने-पीने की व्यवस्था और आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीपैड की व्यवस्था करने के लिए भी विचार होगा. 

मा योजना का दायरा भी बढ़ाया गयाः
कार्यक्रम में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर्स की सेफ्टी हमारी सरकार की प्राथमिकता है. हमने सरकार में आते ही इसके लिए काफी बेहतर प्रबंधन किया. जनता की सेहत का ख्याल रखते हुए मा योजना का दायरा भी बढ़ाया गया. योजना में अब राजस्थान ही नहीं, दूसरे राज्यों में भी उपचार की सुविधा शुरू की गई. CM भजनलाल शर्मा की तारीफ करते हुए खींवसर ने कहा कि चिकित्सा उनकी पहली प्राथमिकता है. जब सरकार में आए तो विभाग में काफी पद खाली चल रहे थे. लेकिन CM साहब के निर्देश पर हमने एक अभियान के रूप में हजारों भर्तियां की. आगे भी भर्तियों को मंजूरी दी जाएगी ताकि सेवाओं में व्यवधान नहीं आए.