जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. बसपा ने 47 प्रत्याशियों की सूची जारी की है. कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों की 5 लिस्ट जारी कर चुकी हैं.
कांग्रेस ने 161 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी हैं. वहीं बात करें बीजेपी की तो भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की गुरुवार को तीसरी सूची जारी की है. इस सूची में 58 नाम शामिल है.
#Jaipur: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की सूची, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, बसपा ने 47 प्रत्याशियों की जारी की सूची #BSPRajasthan #RajasthanElections2023 #BSPCandidateList @Bspindia_rj @bspindia pic.twitter.com/xQJZrgS0qo
— First India News (@1stIndiaNews) November 2, 2023
अब तक बीजेपी ने 182 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. आपको बता दें कि 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई. नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. 25 नवंबर को राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को सामने आएंगे.