Rajasthan Election 2023: CM गहलोत ने सरदारपुरा से दाखिल किया नामांकन, पत्नी सुनीता और पुत्र वैभव रहे मौजूद

जोधपुर: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. गहलोत ने अपना नामांकन परिवार की मौजूदगी में दाखिल किया. 

नामांकन से पहले सीएम अशोक गहलोत जोधपुर में अपनी बड़ी बहन विमला देवी से आशीर्वाद लेने पहुंचे. इस दौरान प्तनी सुनीता गहलोत, पुत्र वैभव गहलोत, पुत्री सोनिया, पुत्रवधू हिमांशी गहलोत भी बहन विमला के आवास पर मौजूद रही. बहन विमला ने भाई गहलोत को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा. साथ ही मुंह मीठा करा कर जीत का आशीर्वाद दिया. विमला देवी से आशीर्वाद के बाद सीएम अशोक गहलोत ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. 

आपको बता दें कि सीएम गहलोत ने पिछले 5 विधानसभा चुनाव जोधपुर की सरदारपुरा विधानसभा सीट से ही लड़े हैं और लगातार जीतते आ रहे हैं. बीजेपी ने इस बार मुख्यमंत्री के सामने जेडीए के पूर्व चैयरमेन प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है. बीजेपी ने इस बार भी सरदारपुर से एक राजपूत चेहरे पर दांव लगाया है. इससे पहले बीजेपी ने शंभू सिंह खेतासर को टिकट दिया था, लेकिन वो दो चुनाव हार गए थे.

रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को एक संदेश देने का प्रयास:
सीएम गहलोत नामांकन के बाद अब जोधपुर के राजकीय उम्मेद स्टेडियम में एक बड़ी चुनावी रैली होने वाली है, जिसमें जोधपुर की 10 विधानसभाओं के प्रत्याशी शामिल होने वाले हैं. इस रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं को एक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा. इस दौरान प्रदेश में कांग्रेस संगठन द्वारा 7 गांरटी यात्रा बस जो कि जोधपुर पहुंच चुकी है, उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.