जयपुर : राजस्थान में 199 सीटों पर चुनाव जारी है. प्रदेश में कई फर्जी मतदान के मामले सामने आए और ऐसा ही एक मामला तारानगर का है, जहां वोट देने गए एक व्यक्ति के नाम से पहले से ही मतदान हो चुका था. तारानगर बूथ 148 पर फर्जी मतदान को लेकर लोगों के बीच काफी नोकझोंक हुई.
इस घटना को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया, और मौके पर कई बड़े नेता भी पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुडानिया और भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र राठौड़ भी पोलिंग बूथ पर पहुंचे.
पोलिंग बूथ पर फर्जी मतदान के मामले को सुलझााने के लिए पुलिस पहुंची. मामले के विरोध में भारी भीड़ जमा हुई और पुलिस व नागा फोर्स ने जमा हुई भीड़ को वहां से हटाया व लोगों को शांत किया. मामले की जांच अभी भी जारी है.