जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों (Rajasthan Assembly Election) को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने प्रत्याशियों की पहली सूची (RLP first list of candidates in election) जारी कर दी है. RLP ने पहली सूची में 10 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal )खींवसर से प्रत्याशी होंगे.
वहीं भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी, परबतसर से लच्छाराम बडारड़ा, कोलायत से रेवतराम पंवार, सहाड़ा से बद्रीलाल जाट, बायतू से उम्मेदाराम बेनीवाल, सरदारशहर से लालचंद मूंड, सांगानेर से महेश सैनी व जोधपुर (शहर) से डॉ. अजय त्रिवेदी आरएलपी प्रत्याशी होंगे.
वहीं इससे पहले 26 अक्टूबर को हनुमान बेनीवाल और चंद्रशेखर आजाद ने गठबंधन कर सबको चौंका दिया था. बेनीवाल ने गठबंधन कर 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. अब माना जा रहा है कि आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) भी कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर सकती है. ऐसे में दलित और जाट वोट को लेकर कई तरह के कयास लग रहे हैं.