Rajasthan Election 2023: झालावाड़ में मतदाता ने रावण के भेष में किया मतदान, किया लोगों को जागरूक

Rajasthan Election 2023: झालावाड़ में मतदाता ने रावण के भेष में किया मतदान, किया लोगों को जागरूक

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव में 199 सीटों पर मतदान प्रक्रिया जारी है. मतदान के दौरान कई अनोखे और अद्भुत मामले सामने आ रहे हैं, प्रदेश भर में लोग अलग-अलग वेशभूषा में नजर आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला झालावाड़ का है, जहां एक कलाकार रावण के भेष में मतदान करने पहुंचा. 

दिनेश दिलवाले नामक कलाकार ने रावण का भेष धारण किया और मतदान किया, साथ ही उसने अन्य मौजूद लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरूक किया, कहा 'पहले मतदान करो फिर दूसरा काम'. वह हर साल इसी भांति प्रचार करके लोगों को मतदान करने के कलए जागरूक करते हैं.

दिनेश ने पहले रावण के भेष में मतदान के लिए प्रचार किया और फिर उसके बाद मतदान केंद्र भाग संख्या 51 पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए अपनी पत्नी के साथ मतदान किया.