जयपुर: राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर प्रदेश की राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने वाले प्रत्याशी पिछले चुनाव के मुकाबले ज्यादा पैसे खर्च कर सकेंगे. एक दशक में विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी खर्च की सीमा 150% बढ़ी है.
राशि कंज्यूमर या होलसेल प्राइज इंडेक्स से तय की जाती है. पूर्व में प्रत्याशी खर्च की सीमा 28 लाख थी, अब 40 लाख हुई है. पूर्व में कोविड के समय 28 से 30 लाख की राशि हुई थी. तब 10 प्रतिशत और अब फिर बढ़कर खर्च की सीमा 40 लाख है. 2013 के विधानसभा चुनाव से तुलना करें तो 16 से बढ़कर 40 लाख सीमा हुई है.