Rajasthan Election 2023: आखिर कब तक करें बाकी दावेदार इंतजार ? 8 सीटों की वजह से अटक रही कांग्रेस की लिस्ट

नई दिल्ली: आखिर कब तक बाकी दावेदार इंतजार करें ? 8 सीटों की वजह से कांग्रेस की लिस्ट अटक रही है. हवामहल, संगरिया, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, रायसिंहनगर, शाहपुरा और बाड़ी सीट पर पेच फंसा है, ऐसे में इन 8 सीटों पर पुनर्विचार हो रहा है. राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद पुनर्विचार की चर्चा है. अब आज दोपहर 12 बजे के बाद लिस्ट आ सकती है. 

आपको बता दें कि कांग्रेस अब तक कुल 156 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं.पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी सूची में 19 , चौथी सूची में 56 और 5वीं सूची में 5 नाम शामिल किए गए. वहीं बीजेपी 184 प्रत्याशियों की सूची जारी कर चुकी है. 

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं. जिसकी अंतिम तारीख 6 नवम्बर होगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे. वहीं, नामांकन फॉर्म की जांच 7 नवम्बर को होने के बाद वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर होगी. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.