Rajasthan Elections 2023: कल कांग्रेस ने चौथी और 5वीं सूची की जारी, दोनों लिस्ट में 61 नाम शामिल, अब तक 156 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की चौथी और 5वीं सूची कर दी है. चौथी सूची में 56 और 5वीं सूची में 5 नाम शामिल है. सिवाना से मानवेन्द्र सिंह, चौहटन से पदमाराम मेघवाल, जालोर से रमिला मेघवाल, भीनमाल से डॉ. समरजीत सिंह, रानीवाड़ा से रतन देवासी, पिंडवाड़ा-आबू से लीलाराम गरासिया, गोगुंदा से डॉ. मांगीलाल गरासिया, उदयपुर ग्रामीण से डॉ. विवेक कटारिया, उदयपुर से गौरव वल्लभ, धरियावद से नगराज मीना, आसपुर से राकेश रोत, सागवाड़ा से कैलाश कुमार भील,
गढ़ी से शंकरलाल चारपोता, कपासन से शंकरलाल बैरवा, बेगूं से राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी, बड़ी सादड़ी से बद्रीलाल जाट, कुंभलगढ़ से योगेन्द्र सिंह परमार, राजसमंद से नारायण सिंह भाटी, बूंदी से हरिमोहन शर्मा, सांगोद से भानु प्रताप सिंह, छबड़ा से करण सिंह राठौड़, डग से चेतराज गहलोत, खानपुर से सुरेश गुर्जर और मनोहरथाना से नेमीचंद मीणा को टिकट,
श्रीगंगानगर से अंकुर मंगलानी को टिकट दिया.

कांग्रेस की चौथी सूची:

Image

Image

कांग्रेस की 5 वीं सूची:

Image

रायसिंहनगर से सोहनलाल नायक को टिकट दिया. अनूपगढ़ से शिमला देवी नायक, पीलीबंगा से विनोद गोठवाल को टिकट दिया. बीकानेर पूर्व से यशपाल गहलोत, लूणकरणसर से राजेंद्र मूंड टिकट दिया. चूरू-रफीक मंडेलिया, खंडेला-महादेव सिंह, श्रीमाधोपुर-दीपेंद्र सिंह, तिजारा-इमरान खान, किशनगढ़बास-दीपचंद खैरिया टिकट दिया. बहरोड़-संजय यादव, थानागाजी-कांतिप्रसाद मीना टिकट दिया. राजगढ़-मांगेलाल मीणा, कठूमर-संजना जाटव, नदबई-जोगिंदर अवाना टिकट दिया. बयाना-अमर सिंह जाटव, बसेड़ी-संजय कुमार जाटव, हिंडौन-अनिता जाटव टिकट दिया. बामनवास से इंदिरा मीना, निवाई से प्रशांत बैरवा को टिकट दिया.

कांग्रेस अब तक कुल 156 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी हैं.पहली सूची में 33, दूसरी में 43 और तीसरी सूची में 19 , चौथी सूची में 56 और 5वीं सूची में 5 नाम शामिल किए गए. कांग्रेस ने 21, 22 और 27 अक्टूबर को उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. वहीं बीजेपी 124 प्रत्याशियों की 3 सूची जारी कर चुकी है. आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव (rajasthan election 2023) को लेकर नामांकन शुरू हो चुके हैं. जिसकी अंतिम तारीख 6 नवम्बर होगी. इस अवधि के दौरान उम्मीदवार 5 नवबंर को रविवार होने के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जाएंगे. वहीं, नामांकन फॉर्म की जांच 7 नवम्बर को होने के बाद वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवम्बर होगी. पूरे प्रदेश में एक ही चरण में 25 नवम्बर को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी. मतगणना 3 दिसम्बर को होगी.