Rajasthan Elections 2023: जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 3 दिसंबर को, जानिए किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में होंगे कितने राउंड?

Rajasthan Elections 2023: जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 3 दिसंबर को, जानिए किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में होंगे कितने राउंड?

जयपुर: राजस्थान में 3 दिसंबर सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर रुझान और कुछ ही घंटों में परिणाम आने लगेंगे. मतगणना व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तमान तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन स्थानों पर ईवीएम को सुरक्षा घेरे में रखा गया है उसी कैम्पस में मतगणना होगी और वहां टेबल और राउंड तय कर लिए गए हैं. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सभा सीटों की मतगणना कैसे और कितने राउंड में होगी. 

जानिए, मतगणना कैसे और कितने राउंड में होगी?:

विधानसभा क्षेत्र टेबल राउंड
कोटपूतली 12 19
विराटनगर 12 19
शाहपुरा 11 20
चौमूं 12 19
फुलेरा 12 22
दूदू 14 20
झोटवाड़ा 14 26
आमेर 14 20
जमवारामगढ़ 12 20
हवामहल 12 19
विद्याधर नगर 14 21
सिविल लाइंस 12 18
किशनपोल 9 19
आदर्श नगर 12 19
मालवीय नगर 10 19
सांगानेर 14 22
बगरू 14 23
बस्सी 11 23
चाकसू 12 20

जयपुर जिले की 19 विधानसभा में मतगणना का गणित देखें तो सवेरे कम राउंड सिविल लाइंस में होंगे और सबसे कम टेबल किशनपोल विधानसभा सीट के लिए लगाए गई हैं. यहां मात्र 9 टेबल हैं, क्योंकि मतदाताओं के हिसाब से जिले की यह सबसे छोटी सीट हो गई. ऐसे में माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक किशनपोल सीट पर परिणाम आ सकता है. जबकि झोटवाड़ा में 26 राउंड होंगे. जिले के सबसे ज्यादा मतदाता इसी सीट पर हैं. हालाकि शाम 5 बजे तक जयपुर जिले में मतगणना की तस्वीर साफ होकर परिणाम जारी हो जाएंगे. 

जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना से पहले कर्मचारियों की अंतिम ट्रेनिंग 2 दिसंबर को होगी, इस दौरान करीब 2 हजार अधिकारी व कर्मचारियों को मतगणना से जुड़ी हर बारिकी बताई जाएगी ताकि 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कार्मस कालेज और राजस्थान कालेज में मतगणना होगी और हर राउंड के हिसाब से टेबल लगाई जा चुकी हैं. कमरों को तैयार कर बंद किया जा चुका है, जो मतगणना के साथ ही खोले जाएंगे. सभी तैयारियां चाक चौबंद हैं और अब केवल ईवीएम खुलने के बाद परिणाम जारी होने का इंतजार बना हुआ है.