Rajasthan Elections 2023: जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्र की मतगणना 3 दिसंबर को, जानिए किस विधानसभा क्षेत्र की मतगणना में होंगे कितने राउंड?

जयपुर: राजस्थान में 3 दिसंबर सवेरे 8 बजे से मतगणना शुरू होने के थोड़ी देर रुझान और कुछ ही घंटों में परिणाम आने लगेंगे. मतगणना व्यवस्था को सुचारू करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों ने तमान तैयारियां पूरी कर ली हैं. जिन स्थानों पर ईवीएम को सुरक्षा घेरे में रखा गया है उसी कैम्पस में मतगणना होगी और वहां टेबल और राउंड तय कर लिए गए हैं. जयपुर जिले की 19 विधानसभा सभा सीटों की मतगणना कैसे और कितने राउंड में होगी. 

जानिए, मतगणना कैसे और कितने राउंड में होगी?:

विधानसभा क्षेत्रटेबलराउंड
कोटपूतली1219
विराटनगर1219
शाहपुरा1120
चौमूं1219
फुलेरा1222
दूदू1420
झोटवाड़ा1426
आमेर1420
जमवारामगढ़1220
हवामहल1219
विद्याधर नगर1421
सिविल लाइंस1218
किशनपोल919
आदर्श नगर1219
मालवीय नगर1019
सांगानेर1422
बगरू1423
बस्सी1123
चाकसू1220

जयपुर जिले की 19 विधानसभा में मतगणना का गणित देखें तो सवेरे कम राउंड सिविल लाइंस में होंगे और सबसे कम टेबल किशनपोल विधानसभा सीट के लिए लगाए गई हैं. यहां मात्र 9 टेबल हैं, क्योंकि मतदाताओं के हिसाब से जिले की यह सबसे छोटी सीट हो गई. ऐसे में माना जा रहा है कि दोपहर 1 बजे तक किशनपोल सीट पर परिणाम आ सकता है. जबकि झोटवाड़ा में 26 राउंड होंगे. जिले के सबसे ज्यादा मतदाता इसी सीट पर हैं. हालाकि शाम 5 बजे तक जयपुर जिले में मतगणना की तस्वीर साफ होकर परिणाम जारी हो जाएंगे. 

जिले की 19 विधानसभा सीटों की मतगणना से पहले कर्मचारियों की अंतिम ट्रेनिंग 2 दिसंबर को होगी, इस दौरान करीब 2 हजार अधिकारी व कर्मचारियों को मतगणना से जुड़ी हर बारिकी बताई जाएगी ताकि 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. कार्मस कालेज और राजस्थान कालेज में मतगणना होगी और हर राउंड के हिसाब से टेबल लगाई जा चुकी हैं. कमरों को तैयार कर बंद किया जा चुका है, जो मतगणना के साथ ही खोले जाएंगे. सभी तैयारियां चाक चौबंद हैं और अब केवल ईवीएम खुलने के बाद परिणाम जारी होने का इंतजार बना हुआ है.