VIDEO: 7896 करोड़ रुपए से बदलेगी राजस्थान में बिजली की तस्वीर, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बजट के बिंदुओं पर डाला प्रकाश

जयपुर : प्रदेश में खस्ताहाल विद्युत तंत्र से जूझ रहे उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है. केन्द्र सरकार ने राजस्थान की बिजली कम्पनियों की माली हालत को देखते हुए इंफ्रास्ट्रचर डवलमेंट के लिए 7896 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की है. केन्द्रीय बजट पर चर्चा के लिए जयपुर आए ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने ये घोषणा की, साथ ही कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत राजस्थान डिस्कॉम इस राशि का उपयोग कर सकेंगे.

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल एक दिवसीय दौरे पर आज जयपुर आए. यहां उन्होंने मीडिया से बजट की घोषणाओं को लेकर खुला संवाद किया. इस दौरान राजस्थान समेत देशभर की बिजली कम्पनियों की वित्तीय स्थिति को लेकर केन्द्रीय मंत्री ने चिंता जताई, साथ ही कहा कि केन्द्र सरकार प्रयासरत है कि डिस्कॉम को मजबूत किया जाए. इसी कड़ी  में केन्द्रीय मंत्री ने विद्युत तंत्र के सुदृढीकरण के लिए संचालित आरडीएसएस योजना में राजस्थान को 7896 करोड़ रुपए की दूसरी किश्त स्वीकृत करने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस राशि से राजस्थान में नए 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशनों के निर्माण तथा फीडर सुधार जैसे कार्यों को गति मिलेगी और उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति संभव होगी.

ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की केन्द्रीय बजट पर चर्चा
ऊर्जा मंत्री ने कहा, 'गरीब और स्ट्रीट वेंडर के लिए विशेष योजनाएं '
'1000 ITI को कौशल विकास केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा'
'बजट में गरीब कल्याण अन्न योजना,किसानों के लिए भी कई प्रावधान रखे गए'
'दल्हन और तिलहन को प्रोत्साहित किया जाएगा'
'कम पानी की फसलों को प्रोत्साहित किया जाएगा'
----------
ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर की केन्द्रीय बजट पर चर्चा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा-'केंद्र के बजट में हर पक्ष का रखा ध्यान'
'देश की तरक्की में राज्यों का भी अहम योगदान होता है'
'बजट में इंफ्रा, उद्योग, ऊर्जा, पर्यटन पर विशेष फोकस दिया गया है'
'बजट में उन लोगों पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिनकी आवश्यकता ज्यादा है'

केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने ऊर्जा मंत्रालय की घोषणाओं पर भी बात की. उन्होंने कहा कि बजट में ऊर्जा सेक्टर में कैपिटल खर्च के लिए 20000 करोड़ का प्रावधान किया गया है,जिसमें से पांच फीसदी राजस्थान में खर्च होगा. इसमें राजस्थान के लिए 1014 करोड़ रुपए मिलेगा.

इससे पूर्व उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, सांसद मंजू शर्मा समेत अन्य पदाधिकारियों ने केन्द्रीय केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल का एयरपोर्ट पर स्वागत किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने राजस्थान की बिजली कम्पनियों की मौजूदा स्थिति को लेकर विस्तार से चर्चा की. साथ ही राजस्थान को आरडीएसएस योजना में बड़ा पैकेज स्वीकृति करने पर आभार भी जताया.