Rajasthan Exit Polls 2023: राजस्थान को लेकर महाएग्जिट पोल, जानिए किसकी बन रही है सरकार और किसको मिल रही है कितनी सीटें?

जयपुर: 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लग गए है. आखिर राजस्थान में किसकी बनेगी सरकार ? इस बारे में अब Today's chanakya का आकलन सामने आया है. गहलोत को स्पष्ट बहुमत मिलने के संकेत हैं. सूत्रों के अनुसार यह आकलन 99 से 108 सीटों का भी हो सकता है, लेकिन क्या सचमुच 3 दिसंबर को यह आकलन होगा सही साबित ? 

वस्तुत: इस बारे में पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कुछ भी. क्योंकि इससे पहले बिहार चुनाव में Today's chanakya का आकलन गलत साबित हो चुका है. दूसरी ओर अधिकांश सर्वे भाजपा को स्पष्ट बहुमत दिखा रहे. राजस्थान को लेकर "जन की बात" एग्जिट पोल सामने आाया है. जन की बात में राजस्थान में बीजेपी को बढ़त के संकेत मिले है. बीजेपी 100-122, कांग्रेस 62-85, अन्य 14-15 सीटों का अनुमान लगाया है.

राजस्थान को लेकर महाएग्जिट पोल:
जन की बात में बीजेपी 100-122, कांग्रेस 62-85, अन्य 14-15
TV9 भारतवर्ष में बीजेपी 100-110,कांग्रेस 90-100,अन्य 5-15
P MARQ में बीजेपी को 105-125, कांग्रेस 69-81, अन्य 5-15
नवभारत टाइम्स में बीजेपी को 108-128, कांग्रेस 56-72, अन्य 13-21

राजस्थान को लेकर एक्सिस माई इंडिया का EXIT POLL:
राजस्थान में कांग्रेस को बढ़त का अनुमान 
बीजेपी को 80-100, कांग्रेस को 86-106 सीटों का अनुमान 
अन्य के खाते में जा सकती 9-18 सीटें 
बीजेपी को 17 फीसदी वोटर्स ने मोदी की वजह से वोट दिया 
बीकानेर-ढूंढाड़ और शेखावाटी में कांग्रेस को बढ़त 
हाड़ौती, मेवाड़ा और मारवाड़ में भाजपा को बढ़त 
कांग्रेस के साथ 4 फीसदी महिला वोटर्स ज्यादा 
बीजेपी को बागियों द्वारा ज्यादा नुकसान पहुंचाने का आकलन 

राजस्थान को लेकर इंडिया टीवी CNX का एग्जिट पोल:
राजस्थान में बीजेपी को 80 से 90 सीटें मिलने का अनुमान 
कांग्रेस को 94-104 और अन्य को 14-18 सीटों का अनुमान 

ऐसे कराए जाते है एग्जिट पोल? 
आपको बता दें कि एग्जिट पोल में एक सर्वे होता है, जिसमें मतदाताओं से कई सवाल किए जाते हैं. उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया. यह सर्वे वोटिंग वाले दिन ही होता है. सर्वे करने वाली एजेंसियों की टीम पोलिंग बूथ के बाहर वोटरों से सवाल करती है. इसका एनालिसिस किया जाता है और इसके आधार पर चुनावी परिणामों का अनुमान लगाया जाता है. कई सारी एजेंसियां ऐसी है, जो भारत में एग्जिट पोल करवाती हैं. हालांकि, कई बार एग्जिट पोल के परिणाम गलत भी साबित होते हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में 199 सीटों पर मतदान हुआ है. एक सीट पर उम्मीदवार के निधन की वजह से चुनाव टल गया.