VIDEO: राजस्थान में पहली बार क्लस्टर सिस्टम से आवंटित होंगी शराब दुकान, लाइसेंस की ई-नीलामी 11 मार्च को होगी, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में पहली बार क्लस्टर सिस्टम से शराब दुकानों के लाइसेंस जारी किए जाएंगे. माना जा रहा है कि दो से तीन दुकानों का एक क्लस्टर बनाया जा सकता है और दुकानें ई-नालामी के माध्यम से आवंटित होगी. उधर, प्रदेश के हवाई अड्डों पर भी पहली दफह बार लाइसेंस जारी किए जाएंगे. प्रदेशभर में कितनी दुकानें क्लस्टर पर जाएंगी और क्या प्रक्रिया रहेगी.

आबकारी विभाग ने आबकारी एवं मद्य संयम नीति 2025-29 जारी की है. पहली बार चार साल के लिए नीति जारी हुई और पहली बार ही क्लस्टर (समूहवार) सिस्टम लागू किया गया है. इस सिस्टम के तहत नवीनीकरण प्रक्रिया में शेष रही प्रदेश में करीब 1128 दुकानों को ई-नीलामी के माध्यम से शराब लाइसेंस जारी किए जाएंगे. प्रदेशभर में 533 क्लस्टर बनाए जाएंगे. दो से तीन दुकानों का एक क्लस्टर हो सकता है. बड़ी बात यह है कि 11 मार्च को सवेरे 11 से शाम 4 बजे के बीच जिला स्टर पर क्लस्टर सिस्टम से लाइसेंस जारी करने के लिए ई-नालामी होंगी. बांसवाड़ा और जालौर में एक भी दुकान क्लस्टर सिस्टम पर नहीं जाएगी, क्योंकि यहां सभी दुकानों का नवीनीकरण हो चुका है. 

प्रदेश में कितनी दुकानें जाएंगी क्लस्टर सिस्टम पर 
जिला-------------दुकानों की संख्या--------क्लस्टर की संख्या
अजमेर-----------98------------------------35
अलवर-----------16-------------------------12
बारां--------------23-------------------------08
बाड़मेर-----------21-------------------------08
बहरोड़------------13-------------------------05
भरतपुर-----------28-------------------------15
भीलवाड़ा---------56-------------------------34
बीकानेर----------63-------------------------24
बूंदी---------------39-------------------------14
चित्तौड़गढ़--------32-------------------------17
चूरू---------------15-------------------------12
दौसा--------------24--------------------------10
धौलपुर------------3---------------------------02
डूंगरपुर-----------6---------------------------03
हनुमानगढ़--------93-------------------------36
जयपुर सिटी-------65------------------------29
जयपुर ग्रामीण-----22------------------------13
जैसलमेर-----------23------------------------08
झालावाड़----------37------------------------19
झुंझुनूं--------------76-------------------------29
जोधपुर------------56-------------------------41
करौली-------------18-------------------------08
कोटा---------------30-------------------------12
नागौर--------------38-------------------------14
पाली---------------15-------------------------14
प्रतापगढ़-----------8--------------------------03
राजसमंद-----------14------------------------11
सवाई माधोपुर------20------------------------09
सीकर---------------30------------------------16
सिरोही--------------10------------------------06
श्रीगंगानगर---------98-------------------------31
टोंक----------------9---------------------------05
उदयपुर-------------40------------------------30

 

नवीनीकरण के दौरान बची प्रदेश के 1128 शराब दुकानों को क्लस्टर सिस्टम पर दिया जाएगा. सबसे ज्यादा क्लस्टर जोधपुर, अजमेर, भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ में बनाए जाएंगे. नई आबकारी नीति के तहत क्लस्टर सिस्टम में शामिल होने की शर्तें पूर्व में लागू हो चुकी हैं और 11 मार्च को उन्हीं शर्तों के साथ ई-नीलामी भी होगी. उधर, प्रदेश के हवाई अड्डों पर भी पहली दफह बार लाइसेंस जारी किए जा सकेंगे. आवेदन प्रक्रिया एक अप्रेल से शुरू हो जाएगी और जयपुर में दो बार लाइेंस जारी हो सकेंगे. जयपुर टर्मिनल वन और टर्मिनल टू पर बार लाइसेंस जारी किया जा सकेगा.