VIDEO: अगले माह से चलेगी पहली वंदे भारत ट्रेन ! राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन चलेगी दिल्ली रूट पर, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश को पहली वंदे भारत ट्रेन जल्द ही मिलने वाली है. संभावना है कि ट्रेन का रैक इसी महीने जयपुर आ जाएगा और इसके बाद अप्रैल से ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. राजस्थान की पहली वंदे भारत ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच संचालित होगी. हालांकि पहले कहा जा रहा था कि पहली ट्रेन जयपुर से उदयपुर के बीच चलाई जा सकती है. लेकिन अब यह ट्रेन दिल्ली रूट पर चलेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेन को चलाने का प्रस्ताव दिल्ली में रेलवे बोर्ड को भेजा है. जल्द ही मंजूरी मिलने पर ट्रेन चलने लगेगी. ट्रेन जयपुर से दिल्ली के बीच का सफर 4 घंटे 5 मिनट में तय करेगी.

ट्रेन जयपुर से नई दिल्ली के बीच सिर्फ अलवर और रेवाड़ी में रुकेगी. अभी ट्रेन का अलवर में शेड्यूल निर्धारित नहीं है. हालांकि अभी ट्रेन को दिल्ली पहुंचने में अधिक समय लगेगा. सूत्रों के मुताबिक ट्रेन की औसत स्पीड 110 से 130 किमी प्रति घंटे तक होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी जयपुर से दिल्ली सेक्शन की स्वीकृत अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे ही है. हालांकि वंदे भारत ट्रेन 160 किमी प्रति घंटे की औसत गति से संचालित हो सकती है, लेकिन ट्रैक अपग्रेड नहीं होने से दिल्ली रूट पर फिलहाल अधिक समय लगेगा. 

यह हो सकता है वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल:
- जयपुर से सुबह 8 बजे चलकर दोपहर 12:05 बजे पहुंचेगी नई दिल्ली
- वापसी में दिल्ली से शाम 6:30 बजे चलकर रात 10:35 बजे आएगी जयपुर
- बीच में अलवर और रेवाड़ी 2 स्टेशनों पर ही होगा ठहराव
- ट्रेन का संचालन सप्ताह में 6 दिन यानी सोम, मंगल, गुरू, शुक्र, शनि, रविवार को होगा
- बुधवार को ट्रेन का मेंटेनेंस जयपुर में होगा, इसलिए बुधवार को ट्रेन नहीं चलेगी
- मार्च के अंत तक ही जयपुर आ सकता है ट्रेन का रैक
- ट्रेन का मेंटेनेंस जयपुर में होगा, चैकिंग स्टाफ भी जयपुर का होगा
- प्रदेश में जयपुर, अजमेर, उदयपुर, श्रीगंगानगर और जोधपुर में बनाए जा रहे यार्ड
- वंदे भारत ट्रेन रैक के रखरखाव के लिए डिपो किए जा रहे विकसित
- रेलवे बोर्ड इसके लिए NWR को 1 हजार करोड़ का बजट कर चुका स्वीकृत

देशभर में अभी 11 वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं. फिलहाल ये ट्रेन सेट आईसीएफ चेन्नई में बनाया जा रहा है, लेकिन जल्दी ही ट्रेन सेट कपूरथला और रायबरेली स्थित कोच फैक्ट्री में भी बनाया जाने लगेगा. क्योंकि अगले दो साल में 100 वंदे भारत ट्रेन सेट बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इन सभी ट्रेनों का संचालन शताब्दी की तर्ज पर ही किया जाएगा. यानि ये जिस शहर से शुरू होंगी, रात तक उन्हीं शहरों में वापिस लौट आएंगी. 19 मार्च को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का भी जयपुर दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में रेल मंत्री वैष्णव भी वंदे भारत ट्रेन को लेकर बड़ा अनाउंसमेंट कर सकते हैं. कुलमिलाकर अगले माह प्रदेशवासियों को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलना अब तय माना जा रहा है.