Weather Update: कोहरे की चपेट में राजस्थान, शीतलहर से लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल

Weather Update: कोहरे की चपेट में राजस्थान, शीतलहर से लुढ़का पारा, जानें मौसम का ताजा हाल

जयपुरः राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही मौसमी बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जताया था और आज राजस्थान के कई क्षेत्रों में फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिला है. आज राजधानी जयपुर सहित कई क्षेत्रों घना कोहरा हुआ है घने कोहरे के साथ साथ तापमान लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. साथ ही उतर से दक्षिण की तरफ हवाओ का दौर भी जारी हो चुका है शीतलहर क्षेत्र के लोगों की धूजणी छुड़ा रही है, 

शीतलहर से थार नगरी बाड़मेर का पारा लुढ़का:
शीतलहर के चलते थार नगरी बाड़मेर का पारा लुढ़क गया है. पश्चिमी विक्षोभ के दबाव के कारण मौसम बदलने लगा है. 11 जनवरी से बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है. शीतलहर से अधिकतम 24.2 और न्यूनतम 10.2 डिग्री पारा पहुंच गया है.

घने कोहरे की आगोश में झालावाड़:
घने कोहरे की आगोश के साथ हाड़ कंपाती सर्दी में झालावाड़ का तापमान 6 डिग्री पहुंच गया है. कलक्टर अंकल ने नौनिहालों की फरियाद सुनीं तो छुट्टी से राहत मिल गई है. शीतकालीन अवकाश के बाद लगातार एक सप्ताह की फिर मौज हो गई है. मेगा हाईवे, सड़कों पर वाहन की लाइट चलाकर चालक रेंग कर चल रहे है. विजिबिलिटी नहीं होने से चालक दिन निकलने के बाद भी परेशान हैं. 

झुंझुनूं में उत्तरी सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी का दौर जारी:
झुंझुनूं में उत्तरी सर्द हवाओं से कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है. हवा में नमी के चलते जिलेभर के अधिकतर इलाकों में कोहरे का भी असर देखने को मिल रहा है. बादलों की आवाजाही, शीतलहर के चलते आज कोल्ड-डे स्थिति बनी रहेगी. 9 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते 12 जनवरी तक मेघगर्जना और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

 

डीडवाना में एक बार फिर मौसम में हुआ बदलाव:
डीडवाना में एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है. क्षेत्र में 4 बजे से कोहरा छाना शुरू हो गया है. कोहरे के कारण अचानक से सर्दी बढ़ गई है. कोहरे के कारण तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गई है. कोहरे के साथ हवाओं के कारण शीतलहर का दौर भी शुरू हो गया है. कोहरे और नमी से किसानों की फसलों को फायदा होगा.