राजस्थान को मिले 16 IAS, UPSC में बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी

राजस्थान को मिले 16 IAS, UPSC में बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी

जयपुर : राजस्थान को 16 IAS मिले हैं. 1997 बैच के 13 और 1998 बैच के 3 RAS IAS बने हैं. 1997 बैच में नवनीत कुमार, सुखवीर सैनी, जसवंत सिंह, हरफूल यादव, राजेश वर्मा, सुरेशचंद्र, महेन्द्र कुमार खींची, अजीत सिंह राजावत, अवधेश सिंह, राकेश शर्मा, जगवीर सिंह, बृजेश कुमार चांदोलिया,डॉ. हरसहाय मीणा IAS बने हैं.

वहीं 1998 बैच में जुगल किशोर मीणा, ललित कुमार, डॉ. एसपी सिंह IAS बने हैं. DOPT ने नोटिफिकेशन जारी किया है. UPSC में बोर्ड की बैठक में अनुमोदन के बाद नोटिफिकेशन जारी किया है.