जयपुर : राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है. चयन बोर्ड के माध्यम से अलग-अलग विभागों में 12 हजार 313 पदों पर भर्ती होगी. चयन बोर्ड की ओर से सभी विभागों की संक्षिप्त विज्ञप्ति जारी की गई है.
कृषि सुपरवाइजर के 1100, जलदाय विभाग में 1050 विभिन्न संवर्ग के संविदा पद, आयुष ऑफिसर के 1535, प्लाटून कमांडर 84, रीट के 7759, वनरक्षक, वनपाल और सर्वेयर के 785 पदों पर सीधी भर्ती होगी.