चित्तौड़गढ़ : सरकारी स्कूलों में 'AI' से पढ़ाई होगी. प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल शुरू होगा. RSCIRT उदयपुर के माध्यम से 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है.
2 दिवसीय प्रशिक्षण में जिले के 2 शिक्षकों सहित प्रदेशभर के 87 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है. बच्चों के कौशल विकास, बेहतर शिक्षण और फीडबैक, विशेष जरूरतों वाले बच्चों को पढ़ाने और पाठ्यक्रम सामग्री तैयार करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग पर प्रशिक्षण आधारित था.
सरकारी स्कूलों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लागू होने से शिक्षा प्रणाली में सुधार होगा. और प्राइवेट स्कूलों से भी सरकारी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. शिक्षा में नवाचारों को बनाए रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस महत्वपूर्ण साबित होगा. बच्चों को उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के अनुसार शिक्षा दी जा सकेगी और स्मार्ट क्लासरूम बन सकेंगे.
#Chittorgarh: सरकारी स्कूलों में होगी 'AI'से पढ़ाई !
— First India News (@1stIndiaNews) January 14, 2025
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का शुरू होगा इस्तेमाल, RSCIRT उदयपुर के माध्यम से... #RajasthanWithFirstIndia #ChittorgarhNews @RajGovOfficial @DmChittorgarh pic.twitter.com/DKPAZZ4SIA