जयपुर : राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने पर 15 दिन के कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. 11 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन होगा. 12 दिसंबर को स्टार्ट अप कॉन्क्लेव/ आई स्टार्ट कार्यक्रम होगा. इसी दिन नीतियों का विमोचन होगा.
AI और मशीन लर्निंग पॉलिसी जारी होगी. 13 दिसंबर से 15 दिनों के लिए सड़क सुरक्षा अभियान होगा. 14 दिसंबर को मंदिरों/ स्मारकों की सफाई होगी. 15 दिसंबर को 29185 करोड़ के 664 परियोजनाओं/ विकास कार्यों का शिलान्यास होगा.
3914 करोड़ के 507 परियोजनाओं/ कार्यों का लोकार्पण होगा. 2 साल की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन होगा साथ ही जनसभा भी होगी. 16 दिसंबर को राज्य, जिलास्तरीय प्रदर्शनी की शुरुआत होगी.