जयपुर: राजधानी जयपुर स्थित राजभवन का नाम अब 'लोकभवन' होगा. राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के निर्देश पर अधिसूचना जारी हो गई है. 1 दिसंबर 2025 से यह अधिसूचना प्रभावी होगी.
राज्यपाल ने कहा कि औपनिवेशिक मानसिकता से लोकतांत्रिक भारतीय संस्कृति की ओर आगे बढ़ने की दिशा में बड़ी पहल है. लोकभवन' नामकरण करना बहुत बड़ी पहल है. भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक राष्ट्र है. हमारे देश के संविधान की उद्देशिका ही 'हम भारत के लोग' से प्रारंभ होती है.
लोकतंत्र में लोक ही प्रमुख है, इसलिए राज्यपाल का कार्यस्थल अब 'लोकभवन' नाम से जाना जाएगा. लोकभवन केवल नामकरण नहीं बल्कि लोगों की भावनाओं, लोक आकांक्षाओं का प्रतीक है. राज शब्द ब्रिटिश शासन के अवशेषों की याद दिलाता है. इसीलिए केन्द्र सरकार की पहल पर यह बड़ा बदलाव किया गया है.