यमुना जल को लेकर राजस्थान और हरियाणा के बीच पंचकूला में अहम बैठक, शेखावाटी तक पानी लाने के लिए राजस्थान ने दिए कई सुझाव

जयपुर : यमुना जल को लेकर राजस्थान और हरियाणा के बीच पंचकूला में सकारात्मक बैठक हुई. राजस्थान और हरियाणा के अधिकारियों की टास्क फोर्स की चौथी बैठक हुई. शेखावाटी तक पानी लाने के लिए राजस्थान ने कई सुझाव दिए.   

राजस्थान ने हथिनी कुंड से सिरसा ब्रांच (80 किमी) तक पानी लाने के तीन रास्ते बताए. यमुना नदी, नेशनल हाईवे और वेस्टर्न यमुना कैनाल से पानी लाने का सुझाव दिया. सिरसा ब्रांच से नेशनल हाईवे 52 के सहारे सहारे राजस्थान तक पानी लाने का सुझाव दिया. 

हरियाणा ने कहा कि एलाइनमेंट फाइनल करने से पहले हम सक्षम स्तर पर राजस्थान के सुझाव बताएंगे. टास्क फोर्स की बैठक में राजस्थान WRD से अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवी सिंह बेनीवाल, अधीक्षण अभियंता नवीन गुप्ता सहित 5 अधिकारी शामिल रहे.  हरियाणा टास्क फोर्स की तरफ से 7 अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया.